महापौर, विधायक और शहर प्रमुख ने गहरी संवेदना प्रकट की
उल्हासनगर. (संतोष झा) उल्हासनगर मनपा में शिवसेना नगरसेवक सुनिल मुकुंद सुर्वे का रविवार शाम निधन हो गया. करीब ५० वर्षीय सुर्वे तक़रीबन डेढ़ महीने से कोरोना महामारी की चपेट में आकर अपना इलाज करवा रहे थे. तीन बार शिवसेना नगरसेवक रह चुके सुनिल सुर्वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. उनके निधन की खबर से उल्हासनगर में शोक छा गया है. महापौर लीलाबाई आशान, शिवसेना विधायक डॉक्टर बालाजी किणिकर, शिवसेना के उल्हासनगर शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, नगर सेवक धनंजय बोडरे, अरुण आशान, शेखर यादव आदि ने नगरसेवक सुनिल सुर्वे के निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. सभी ने कहा है कि, शिवसेना ने अपना एक कर्मठ, लगनशील और जुझारू नगरसेवक खोया है. बता दें कि उल्हासनगर में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद से ही शिवसेना नगरसेवक सुनिल सुर्वे उल्हासनगर ४, मराठा सेक्शन परिसर समेत समूचे शहर में लोगों को राहत देने के काम में जुटे रहे. इस बीच वे कोरोना की चपेट में आ गए और ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया. जहां से करीब तीन हफ्ता पहले ही वे स्वस्थ होकर उल्हासनगर अपने घर पर आ गए थे और डॉक्टरों की सलाह पर घर पर ही आराम कर रहे थे. लेकिन मराठा सेक्शन परिसर जो कि कोरोना का हॉट स्पॉट है, वहां लोगों के संपर्क में वे बने रहे और पुनः उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद रविवार शाम उनके निधन की खबर आई. बहरहाल उनके निधन की खबर से शिवसैनिकों समेत आम शहरवासी दुखी है.
उल्हासनगर में कम हुआ कोरोना का कहर, मिले ४४ पॉजिटिव मरीज
आंकड़ा ६८८५, अबतक स्वस्थ हुए ५६६० मरीज, एक्टिव मरीज १०८७
उल्हासनगर। आख़िरकार लंबे अर्से के बाद अब उल्हासनगर में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है. राहत वाली खबर है कि मनपा के प्रयासों से अब कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. हालांकि अभी कहना ये जल्दबाजी ही होगा लेकिन जिस प्रकार से अब आंकड़े सामने आने लगे हैं उससे यही कयास लगाया जा रहा है कि मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि की कोरोना को काबू में करने की हर कोशिश कामयाब होती दिख रही है. शनिवार को जहां ४६ पॉजिटिव मामले आये थे वहीं रविवार को ४४ मामले आने से प्रशासन समेत आमजनों को राहत मिलने लगी है. खासकर तब जब २०० से अधिक मामले हर रोज आते थे लेकिन एक हफ्ते से १०० से भी कम मामले आये और अब अगस्त महीने की शुरुआत से ५० से भी कम मामले आने लगे हैं. रविवार को ४४ मामले आने के बाद अब संक्रमितों का आंकड़ा ६८८५ हो गया है. इससे पहले मंगलवार को ५०, बुधवार को ८५, गुरुवार को ६८, शुक्रवार को ५४ और शनिवार को ४६ मामले आये थे. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ४४ नए मरीज मिले हैं. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १३८ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ६८८५ लोग संक्रमित हो गये हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर १११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ५६६० तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी १०८७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. रविवार को जो ४४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १२ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ३ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ६ मरीज, कैंप चार से मिले कुल २१ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल २ मरीज.
कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇
Covid 19 Pressnote
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें