रिपोर्टर - संजय राजगुरु
अंबरनाथ के ग्रामीण इलाकों में हुई भारी बारिश
अंबरनाथ, बुधवार रात हुई भारी बारिश ने अंबरनाथ तालुका के ग्रामीण इलाकों को दहला दिया। कोंडेश्वर के पास आदिवासी इलाकों में तेज हवाओं के कारण कई घर ढह गए तो कई घर उड़ गए हैं। साथ ही ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और इसकी मरम्मत में एक सप्ताह का समय लगने की उम्मीद है। बदलापुर के पास कोंडेश्वर क्षेत्र में, आदिवासी इलाकों बेंडशिल, चिकन्याची वाडी, चिंचवाली और चाफयची वाडी को तेज हवाओं से भारी नुकसान पहुंचा है। बुधवार शाम 6 बजे के बाद उक्त क्षेत्र में हवा के झोंकों के साथ बारिश हुई जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा। कुछ आदिवासी लोगों के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। कई घरों के पत्रे भी उड़ गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र के कई बड़े पेड़ भी उखड़ गए हैं। ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति करने वाले बड़े खंभे भी उखड़ गए हैं। कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा सड़क पर पड़े पेड़ों को काटा और उठाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों ने गुरुवार को पूरे दिन कड़ी मेहनत की। कई जगहों पर बिजली की कटौती के कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से कट गई है। क्षेत्र के नागरिकों को बिजली के बिना अभी रहना होगा क्योंकि बिजली की आपूर्ति को बहाल करने में समय लगेगा। चिंचवाली इलाके में पंद्रह से बीस घर बारिश की चपेट में आ गए। चाफैची वाडी में बारिश से 35 से 40 घर प्रभावित हुए हैं। विधायक किसान कथोरे और तहसीलदार जयराज देशमुख ने व्यक्तिगत रूप से मोके का मुआयना किया ताकि नागरिकों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों के साथ चर्चा करने और उनके नुकसान को जल्द से जल्द सरकार को सौंपने का वादा किया है। विधायक किसान कथोरे ने कहा कि “तहसीलदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अंबरनाथ तालुका के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों का पंचनामा करें, जो तूफान से जल्द से जल्द प्रभावित हुए हैं। साथ ही सरकार से तत्काल मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५० पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ४०७९
- २४ घंटे में स्वस्थ हुए ६३ मरीज, एक्टिव मरीज ३५०
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ५० पॉजिटिव मामले आये हैं उनमें १८ महिला और ३२ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ४१ और पश्चिम में ०९ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत से अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १६१ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४०७९ संक्रमितों में से ३५६८ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३५० एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ९७८८ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १८३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
शर्तों का पालन करने वाले गणेशोत्सव मंडलों को नपा करेगी सम्मानित
अंबरनाथ। कोरोना की पृष्ठभूमि के खिलाफ, यहां तक कि गणेशोत्सव के दौरान, नागरिकों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शारीरिक दिशा निर्देशों और अन्य नियमों का पालन करना होगा। अंबरनाथ नगर परिषद प्रशासन ने घोषणा की है कि इन शर्तों का पालन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा
प्रशासक जगतसिंह गिरासे ने किया है। आपको बता दें कि होने वाले गणपति उत्सव के निमित्त शहर के गणेशोत्सव मंडप और ध्वनि प्रदूषण पर चर्चा करने के लिए अंबरनाथ नगर परिषद में एक बैठक उप-मंडल अधिकारी और अंबरनाथ नगर परिषद के प्रशासक जगत सिंह गिरासे की अध्यक्षता में हुई। कोरोना की पृष्ठभूमि पर आगामी गणेशोत्सव और अन्य त्योहारों के लिए पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो पाएंगे। गिरासे ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में मंडप, स्टेज, स्टॉल सड़क पर नहीं लगाए जाएंगे और इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यातायात बाधित न हो। उन्होंने अपील की कि गणपति का विसर्जन कृत्रिम झील में या घर पर किया जाना चाहिए। सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को ढाई दिनों के लिए गणपति स्थापित करना चाहिए और मण्डप और मंच की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। मुख्याधिकारी डॉ. प्रशांत रसाल और शिवजी नगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मानसिंह बग्गा ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार त्योहार मनाने की अपील की। त्योहार मनाते समय सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए भी अपील की गई थी, यह सुनिश्चित करें कि ध्वनि प्रदूषण न हो और कोरोना संक्रमण न बढ़े, भीड़ से बचने के लिए, सरकारी वाहनों द्वारा सार्वजनिक विसर्जन के लिए मूर्तियों को दिया जाना चाहिए। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त विनायक नरले, तहसीलदार जयराज देशमुख और नगर परिषद के अन्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी और गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बदलापुर में मिले कोरोना के ४७ पॉजिटिव मरीज
- आंकड़ा २९०२, स्वस्थ हुए २४७७ मरीज, एक्टिव मरीज ३७४
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा द्वारा तमाम उपाय योजना के बावजूद कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें १२ महिला और ३५ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २९०२ कोरोना बाधितों में से अभी ३७४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २४७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८५.३५ है. जबकि अबतक ५१ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १६० लोग नपा के कवारंटीन में और ४१२७ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४५१५ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ७६ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें