BREAKING NEWS
featured

तीन भाईयों के झांसे में आया पानीपत का युवक, पौने दो करोड़ की जालसाजी का मामला दर्ज



( रिपोर्टर - संजय राजगुरु )

बदलापुर। हरियाणा के पानीपत में रहने वाले एक युवक को बदलापुर निवासी तीन जालसाज भाईयों ने फर्जी कैटरिंग कंपनी बनाकर उसमें पैसा लगाने से मुनाफा का लालच दिखाकर उससे 1 करोड़ ८६ लाख रुपए रूपये ठग लिए. इतना ही नहीं अब तीनों जालसाज भाईयों ने अपना घर छोड़कर परिवार के साथ कहीं अज्ञात स्थान चले गए हैं. पानीपत निवासी निरज लक्ष्मणदास बजाज (४२) ने बदलापुर (पश्चिम), डैम रोड, तलरेजा कॉलेज, न्यू वडवली परिसर निवासी रविंद्र सुराजी पोखरकर, विलास सुराजी पोखरकर और संदीप सुराजी पोखरकर के खिलाफ बदलापुर (पश्चिम) पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में बजाज ने पुलिस को बताया कि    उन तीनों भाईयों ने उन्हें बताया था कि उनकी पंचमृत हॉस्पिटिलिटी सर्विसेस कंपनी, बजाज हॉस्पिटिलिटी सर्विसेस कंपनी तथा शेयर विथ  केक एंड बॅन्स ऐसी कैटरिंग का व्यवसाय है। कंपनी में अगर रुपया लगाओगे तो हर महिना उन्हें चार से पांच प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। मुनाफा मिलने की बात सुनकर बजाज उन तीनों जालसाज भाईयों के झांसे में आ गए और उन्होंने फेडरल बैंक शाखा पानीपत के अपने बैंक खाता से पोखरकर बंधुओं द्वारा बनाए गए फर्जी कंपनियों के बदलापुर अभिनव सहकारी बैंक लि. और जेपी पार्सीक बैंक खाते में मार्च २०१७ से ३१ जुलाई २०२० तक २ करोड़ ३५ लाख रूपये ट्रांसफर किए। इस दरम्यान आरोपी भाईयों ने मुनाफे के तौर पर कभी एक लाख तो कभी दो लाख इस प्रकार बजाज के पैसे में से ही 48 लाख १७ हजार ५०० रुपए वापस किए। बाकी बचे १ करोड़ ८६ लाख ८२ हजार ५०० रुपया उन तीनों जालसाज भाईयों ने हड़प लिए. इतना ही नहीं उन तीनों जालसाजों ने बदलापुर का अपना घर छोड़कर पूरे परिवार के साथ कहीं चले गए. बहरहाल पुलिस ने निरज बजाज की शिकायत पर उन तीनों जालसाज भाईयों के खिलाफ आईपीसी की धारा ४२०, ४०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एल.एम.सारीपुत्र कर रहे हैं।

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५५ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३९३७                  

- २४ घंटे में स्वस्थ हुए ४२ मरीज, एक्टिव मरीज ४१६               
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हर रोज उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. नपा प्रशासन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए की जा रही तमाम उपाय योजना फ़िलहाल कारगर नजर नहीं आ रही है. अभी भी दर्जनों मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. बात करें स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तो इनकी संख्या भी अच्छी है. अबतक ३३६५ मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के ५५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं उनमें १९ महिला और ३६ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ३३ और पश्चिम में २२ मामले आये हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत से अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १५६ मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि अबतक कुल ३९३७ संक्रमितों में से ३३६५ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४१६ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ९५३७ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २७४ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.


बदलापुर में कोरोना के मिले ६३ पॉजिटिव मरीज 
आंकड़ा २७४५, स्वस्थ हुए २३२८ मरीज, एक्टिव मरीज ३६९    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन कोरोना महामारी को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. लेकिन मामले कम नहीं हो पा रहे हैं. हर रोज दर्जनों मामले आने से लोगों के बीच भय का माहौल बरकरार है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २१ महिला और ३८ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २६८२ कोरोना बाधितों में से अभी ३४६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २३२८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८४.८१ है. जबकि अबतक ४८ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ३९९७ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४२९३  लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ८३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID