युवक का अपहरण करने वाले चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार
४ सितंबर तक पुलिस हिरासत, ९ घंटे बंधक बना मांगी थी 10 लाख फिरौती
उल्हासनगर, एक हफ्ता पूर्व उल्हासनगर में दिनदहाड़े एक युवक को पिस्तौल तथा चाकू की नोंक पर अपहरण कर घर वालों से १० लाख रुपए फिरौती मांगने वाले चार अपहरणकर्ताओं को हिललाईन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उन चारों आरोपियों को ४ सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. उनका नाम अमित सुभाषचंद्र घोष, उमेश दीपक मखीजा, नदीम नासिर खान तथा सादिक बख्तर सईद बताया गया है. आपको बता दें कि उल्हासनगर ५, शास्त्री हॉल के पास भाटिया रोड परिसर में रहने वाले सन्नी श्यामलाल अनवानी (३६) ने हिललाईन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि शुक्रवार 21 अगस्त की सुबह १०.३५ बजे भाटिया रोड पर तीन अज्ञात लोग उन्हें पिस्तौल और चाकू दिखाकर एक रिक्शा में बिठाकर ले गए और थप्पड़, घूसा मारते हुए उसके मोबाईल फोन से उसके पिता को फोन कर उनसे १० लाख रुपए देने की मांग की। इस दरम्यान अपहरणकर्ताओं ने सन्नी को ९ घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसी दिन शाम ७.३५ बजे अंबरनाथ के पालेगांव में डी मार्ट के सामने छोड़कर उसका एमआय नोट 5 प्रो मोबाईल लेकर चले गए। हिललाईन पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि कलम ३६४ (अ) 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध) खांदारे कर रहे थे। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्राँच भी अपने स्तर से कर रही थी. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अपहरण मामले में चार अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया. बहरहाल एक हफ्ते के अंदर अपहरण की गुत्थी सुलझाने और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में हिल लाइन पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय सावंत, पुलिस निरीक्षक मोहन खंदारे, पुलिस नायक बाबा जाधव, पंढरीनाथ झोडगे, अमित चोपडे, पुलिस सिपाही शिलेश गायकवाड, विजय खरटमल व डिटेक्शन ब्रांच टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. साथ ही इस प्रकरण में सायबर क्राईम, ठाणे ने भी स्थानीय पुलिस को मदद किया.उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३५ पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट ९२.२४ प्रतिशत
आंकड़ा ७७२३, अबतक स्वस्थ हुए ७१२४ मरीज, एक्टिव मरीज ३७५
उल्हासनगर। उल्हासनगर में शनिवार तक कोरोना संक्रमण से ७७२३ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें ७१२४ लोग उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अबतक २२४ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उधर मनपा प्रशासन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. खासकर बेहतर उपचार होने से यहां रिकवरी रेट ९२.२४ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३५ मरीज मिले हैं जबकि शुक्रवार को २० मरीज मिले थे. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७७२३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७१२४ तक पहुंच गई है. अभी ३७५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २२४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल २ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १० मरीज, कैंप चार से मिले कुल १४ मरीज तथा कैंप ५ से मिले कुल ९ मरीज.कल्याण डोंबिवली में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, शनिवार को मिले 346 नए मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक फिर उछाल आया है और 346 नए मरीज पाए गए हैं। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में लोगों द्वारा अब इसे काफी हल्के में आंका जा रहा है जिससे भविष्य में इसके और अधिक बढ़ने की संभावना से बह इंकार नहीं किया जा सकता।
मनपा क्षेत्र में 3212 लोग अब भी कोरोना का उपचार ले रहे हैं और 24453 लोग इस बिमारी की चपेट में आने के बाद भी ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 609 लोगों की मौत भी हो चुकी है। शनिवार को 313 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं और विभिन्न अस्पतालों व् कोरन्टाइन सेंटरों से घर पर वापस जा चुके हैं। नागरिकों से यह आह्वाहन है की इस बीमारी से एहतियात बरतें तथा सुरक्षा नियमों का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें