अंबरनाथ बदलापुर विशेष
(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३३ पॉजिटव केस, एक्टिव मरीज २४२
आंकड़ा ४७६६, स्वस्थ हुए ४३४४ मरीज
अंबरनाथ। बुधवार को अंबरनाथ शहर में कोरोना के ३३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. दो दिनों के आंकड़े से लगने लगा था कि कोरोना कंट्रोल में आ रहा है लेकिन बुधवार को अचानक मामले बढ़ गए. हालांकि बेहतर उपचार के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ३३ पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को २० पॉजिटिव मरीज मिले थे. बुधवार को ३३ नए मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ४७६६ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४३४४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २४२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १८० मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १२७२९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं जिनमें २८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
बदलापुर में मिले ४८ पॉजिटिव मरीज, रिकवरी रेट ९४.३८ प्रतिशत
आंकड़ा ३९१५, स्वस्थ हुए ३६९५ मरीज, एक्टिव मरीज १५३
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बेहतर उपचार से घट रही है लेकिन कोरोना का कहर बरकरार है. हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ३९१५ कोरोना बाधितों में से अभी १५३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं मंगलवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या १९० थी. उधर उपचार के पश्चात अबतक ३६१५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.३८ है. जबकि अबतक कोरोना की चपेट में आने से ६७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १३० लोग नपा के कवारंटीन में और ५६०४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ५६९१ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १४ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
ठेका पर काम कर रहे सफाई कामगारों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन
- भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
बदलापुर। बीते तीन महीने से कुलगाँव-बदलापुर नगर परिषद के ठेका पर काम कर रहे सफाई कामगारों को वेतन नहीं मिला है. कोरोना के इस संकटकाल में उन्हें वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गई है. वहीं अबतक तीन सफाई कामगार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें दो की मौत हो चुकी है. इस प्रकार बीते तीन महीने से सफाई कामगारों को अपने हक्क का वेतन नहीं मिलने तथा मानसून के समय उन्हें सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के महासचिव लक्ष्मण कुडव ने लगाया है. गौरतलब हो कि कुलगाँव-बदलापुर नगर परिषद में इस वक्त साढ़े तीन सौ ठेका पर काम करने वाले सफाई कामगार शहर की साफ-सफाई कर रहे हैं. इन्हें मई महीने से इनके संबंधित ठेकेदार ने वेतन नहीं दिया गया है. जिसके चलते इन सफाई कामगारों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. लेकिन फिर भी कोरोना के इस संकटकाल में ये सफाई कामगार शहर को स्वच्छ करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. ख़ास बात ये है कि अबतक तीन सफाई कामगार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें दो की मौत हो चुकी है. मगर उन्हें अबतक तीन महीने का वेतन और मानसून के समय उन्हें सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के महासचिव लक्ष्मण कुडव ने लगाया है. नियमानुसार ठेकेदार के मार्फ़त काम करने वाले सफाई कामगारों के बैंक खाते में हर महीने की १० तारीख को वेतन जमा करनाआवश्यक है. ऐसा नहीं होने पर प्रिन्सिपल एम्प्लॉयर के नाते नगर परिषद प्रशासन को इस बाबत संबंधित ठेकेदार को आदेश दिया जाना चाहिए. इसके बाद भी उनका वेतन नहीं देने पर नगर परिषद प्रशासन उक्त ठेकेदार का बिल रोककर वेतन की रकम संबंधित सफाई कामगारों के बैंक खाते में जमा कर सकती है. लेकिन नगर परिषद प्रशासन भी इस ममे में उदासीनता बरत रही है, ऐसा आरोप महासंघ के महासचिव कुडव ने लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर अगर कामगारों को तीन महीने का वेतन नहीं दिया गया तो नगर परिषद कार्यालय के सामने कामगारों के साथ आंदोलन किया जायेगा.
- वेतन देने के लिए ठेकेदार को दिया है आदेश- दीपक पुजारी
कुलगाँव-बदलापुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी दीपक पुजारी ने कहा कि ठेका पर काम कर रहे सफाई कामगारों को जल्द से जड़ उनका वेतन देने के लिए संबंधित ठेकेदार को आदेश दिया गया है. अगर ठेकेदार ने कामगारों को वेतन नहीं दिया तो उक्त ठेकेदार के खिलाफ नपा प्रशासन कार्रवाई करेगी. कामगारों को मानसून के समय सुरक्षा साधन नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि इस बात की जांच कर योग्य कार्रवाई की जाएगी.
Too Much Hand Work In Kitchen And Home ? Make it Easy.
Shop Now
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें