रिपोर्टर - संजय राजगुरु
अंबरनाथ में कंट्रोल में आ रहा कोरोना, मिले ३० पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३८२०
२४ घंटे में स्वस्थ हुए ५० मरीज, एक्टिव मरीज ४४८
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण को कंट्रोल में करने हर संभव कोशिश नपा प्रशासन की सफल होती नजर आ रही है. हालांकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन नपा प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपय योजना पर काम कर रही है. बात करें स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तो इनकी संख्या भी अच्छी है. अबतक ३२२० मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना के ३० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं उनमें १२ महिला और १८ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में १८ और पश्चिम में १२ मामले आये हैं. जबकि रविवार को कोरोना के ६०, सोमवार को ७७, मंगलवार को २१, बुधवार को ८०, गुरुवार ३९ और शुक्रवार को ६२ पॉजिटिव मामले आये थे. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौते के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १५२ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ३८२० संक्रमितों में से ३२२० मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४४८ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ९२०१ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ३१९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
लोकशाही अन्नभाऊ साठे की जयंती के अवसर पर 8000 परिवारों को दी सब्जियां
अंबरनाथ। वंचित बहुजन अघाड़ी और शिवराय फुले शाहू अंबेडकर प्रतिष्ठान अंबरनाथ की ओर से साहित्यरत्न, लोकशाही अन्नभाऊ साठे के जन्मदिन के अवसर पर, 8000 परिवारों को सब्जियां वितरित की गईं। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संजय सूर्यवंशी, प्रवीण गोसावी ने बताया कि अंबरनाथ (पूर्व) के महालक्ष्मीनगर क्षेत्र में लगभग 8000 परिवारों को नि: शुल्क सब्जियां वितरित की गईं और सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोरोना प्रकोप और वित्तीय संकट के मद्देनजर लोकशाही अन्नभाऊ साहेब का अभिवादन किया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष संतोष कुरहाडे, कैलास डोंगरे, मधुकर रामटेके, रामदास नानावारे, मनोहर पाटिल, महिला आघाडी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बदलापुर में कोरोना के मिले ५८ पॉजिटिव मरीज
आंकड़ा २६२३, स्वस्थ हुए २२२५ मरीज, एक्टिव मरीज ३५०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. लेकिन मामले कम नहीं हो पा रहे हैं. हर रोज दर्जनों मामले आने से लोगों के बीच भय का माहौल बरकरार है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २५ महिला और ३३ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २६२३ कोरोना बाधितों में से अभी ३५० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २२२५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८४.८३ है. जबकि अबतक ४८ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १६० लोग नपा के कवारंटीन में और ३७७५ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४१०१ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ८२ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
कोरोना योद्धाओं के लिए रक्षा बंधन
बदलापुर। बदलापुर में महिला कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल के कर्मचारियों तथा नगर परिषद के अधिकारियों को राखी बांधकर रक्षा बंधन मनाया, जो नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर शहर में विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों की महिला कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी एक साथ आए और इस रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। , , कुलगाँव-बदलापुर नगर परिषद मुख्य अधिकारी दीपक पुजारी और अन्य सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों और सोनाली, बदलापुर के कोविद केयर सेंटर में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बाँधी गई। इस अवसर पर मनीषा अम्बेकर, संगीता चंदावंकर, सम्पदा लोखंडे, नीरजा अंबेडकर, मीना सालवी, माधुरी साकेत, मंगल डोलस, गीता गडकर और केतकी सोनवणे आदि महिला पदाधिकारी उपस्थित थीं। दरअसल कोरोना संकटकाल में उन सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा दिए जा रहे योगदान के लिए उनकी हौसला अफजाई और आभार व्यक्त करने के लिए महिलाओं ने यह सराहनीय काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें