BREAKING NEWS
featured

राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे भूमिपूजन को लेकर उल्हासनगर में उत्साह का माहौल


- कार सेवा के लिए उल्हासनगर से भी गए थे लोग 


उल्हासनगर, (संतोष झा)। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज बुधवार को आयोजित हो रहे भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर देशभर में तो उत्साह का माहौल है ही साथ ही साथ उल्हासनगर में भी उत्साह का माहौल है. खासकर ऐसे कुछ लोग हैं जो १९९२ में यहां से अयोध्या कार सेवा के लिए गये थे और आज राम लल्ला का मंदिर बनता देख उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है. जी हाँ, भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगरसेवक लाल पंजाबी, भाजपा के कट्टर समर्थक और वरिष्ठ नेता चंद्रकांत मिश्रा , राजल गुरबानी समेत ८ लोग यहां से अयोध्या गए थे. इस संदर्भ में चंद्रकांत मिश्रा ने अपनी यादों को साझा करते हुए दैनिक धनुषधारी से बातचीत में बताया कि हम लोग यहां से अयोध्या कार सेवा (ईंट और मलबा हटाने) के लिए भाजपा नेता नूतनदास के नेतृत्व में प्रह्लाद चंचलानी, स्वर्गीय बच्चाराम रूपचंदानी, लाल पंजाबी, राजल गुरबानी समेत कुल ८ लोगों का जत्था निकले थे. पहले हम लोग झाँसी में रुके फिर दूसरे दिन लख़नऊ पहुंचे और वहां से अयोध्या पहुंचे. वहां रात में अयोध्या स्टेशन से पैदल हम लोग मणिदास छावनी में नृत्य गोपालदास के सानिध्य में हम लोगों को रुकने का मौका दिया गया. जब दूसरे दिन सुबह हम लोग कारसेवा के लिए निकले तो बीच में ही हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और सुल्तानपुर के रास्ते इलाहबाद लाकर छोड़ दिया गया. बहरहाल आज हम सभी देशवासियों के लिए ये गौरव की बात है कि आज राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करने वाले हैं. चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि २५ सितंबर को जब लालकृष्ण आडवाणी ने जो रथ यात्रा गुजरात से निकाली थी जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी ने किया था, हम लोगों ने भिवंडी बायपास रोड पर उस रथ यात्रा में शामिल हुए थे और साईं झूलेलाल जी की मूर्ति देकर स्वागत किया था और हम लोग नाशिक तक गए थे. उन्होंने बताया ऐसी कई यादें हैं और जो सपना था अब जल्द पूरा होगा.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID