शंखनाद के बाद बाटी जायेगी मिठाईयां -रामचंदानी
उल्हासनगर (नि.सं.)। ‘‘लगभग 5 सदियों के बहुत लम्बे अर्से बाद भगवान श्रीराम जी की जन्म भूमि अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य संत-महात्माओं व दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में होने जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण आम श्रीराम भक्त भले अयोध्या नहीं जा पा रहा है, परन्तु देशभर में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता जगह-जगह श्री राम पूजन कर लोगों को मिठाईयां खिलाकर उनका मुंह मिठा करवायेंगे और अयोध्या में श्री राम जी के भव्य मंदिर के निर्माण की खुशियां इस तरह देशभर में मनायी जायेगी।’’
यह बात उल्हासनगर मनपा में भाजपा नगरसेवक व प्रवक्ता प्रदीप रामचंदानी ने कही है, उन्होंने दैनिक ‘धनुषधारी’ को जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने यह प्रत्येक हिन्दू की इच्छा थी और मंदिर आंदोलन में हजारो लोगों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी और आगामी 5 अगस्त को उन हजारो-लाखों लोगों का सपना सच होने जा रहा है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अयोध्या में कई संत-महात्माओं की पावन उपस्थिति में देशभर की पावन नदियों के जल, तीर्थ स्थलों की रज (मिट्टी) से भव्य श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन करने जा रहे हैं. करीब 500 सालों बाद आये इस खुशी के मौके को प्रत्येक भाजपाई जीवंत करना चाहता है और देशभर में श्रीराम पूजन का आयोजन किये जाने की तैयारी है. इसी कड़ी में उल्हासनगर में भी करीबन 30 जगहों पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता श्रीराम पूजन, शंखनाद कर लड्डू बांटकर श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण की खुशियां मनायेंगे।
महासभा की बैठक स्थिगित करने की मांग
भाजपा नगरसेवक व प्रवक्ता प्रदीप रामचंदानी ने बताया कि 5 अगस्त को भारत देश ही नहीं, पूरे विश्व की नजरें अयोध्या में श्रीरामचन्द्र जी के भव्य मंदिर के भूमिपूजन पर रहेंगी. ऐसे में उल्हासनगर मनपा की ओर से 5 अगस्त को ऑनलाईन (वर्चुअल) महासभा का आयोजन किया गया है. मंदिर निर्माण कार्यक्रम के तहत उल्हासनगर में श्रीराम पूजन के चलते भाजपा नगरसेवक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उस कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे इसलिए मैंने निजी स्तर पर महापौर श्रीमती लीलाबाई आशान से महासभा की बैठक एक दिन स्थगित करने की मांग की है, जिस पर महापौर महोदय ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए महासभा की बैठक को स्थिगित करने की बात कही है, जिसके लिए हम उनके प्रति आभारी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें