BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर के दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, १ की मौत, ५ घायल , उल्हासनगर में शनिवार को मिले कोरोना के ४५ मरीज


२४ घंटे के अंदर दूसरा हादसा 


 


उल्हासनगर, (संतोष झा). शनिवार दोपहर उल्हासनगर में एक दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और ५ लोग घायल हुए हैं. शहर में २४ घंटे के भीतर ये दूसरा हादसा है. इससे पहले शुक्रवार दोपहर एक दुकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर ४, वीनस चौक परिसर में बैंक ऑफ़ बड़ोदा के पास पप्पू गुप्ता का नास्ते की दुकान है. शनिवार दोपहर दुकान में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से दुकान में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में पप्पू गुप्ता की जलने से मौत हो गई और पांच अन्य लोग आग में झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दुकान में आग लगने से दुकान मालिक पप्पू गुप्ता की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.उक्त घटना की खबर पाकर नगरसेविका ज्योति चैनानी के पुत्र कैलाश चैनानी मौके पर पहुंचे और मदत कार्यो में अपना हाथ बढ़ाया.साथ ही घटनास्थल पर यू.टी.आए के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक छतलानी , जगदीश तेजवानी , हरेश किशनानी तथा रवि रोहरा भी मौजूद रहे. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार दोपहर करीब २ बजे उल्हासनगर 1 स्थित पुलिस थाना के पास आशा कोल्डड्रिंक नाम की दुकान का छज्जा गिरने से मलबे में चार लोग फंस गए. मलबे में फंसे चारों लोगों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बाहर निकाला। इस घटना में विष्णु पाटोले (३२) नाम के मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. बहरहाल शनिवार ८ अगस्त को उल्हासनगर अपनी ७१ वीं स्थापना दिवस (बर्थ डे) मना रहा है और इस बीच २४ घंटे के भीतर हुए दो हादसों में २ लोगों की मौत हो गई और ६ लोग घायल हुए हैं. 

उल्हासनगर में शनिवार को मिले कोरोना के ४५ मरीज 

- आंकड़ा ७११४, एक्टिव मरीज ५८२, अबतक स्वस्थ हुए ६३७८ मरीज,

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना महामारी का प्रकोप पहले की अपेक्षा कम होता नजर आ रहा है. लेकिन हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. राहत की बात ये है कि हर रोज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी है. जिसके चलते निरंतर एक्टिव मरीज की संख्या कम होती जा रही है. इस बीच मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ४५ नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज भी अब ५८२ रह गए हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मोत होने से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या १५४ हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७११४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर ८९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६३७८ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ५८२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. शनिवार को जो ४५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ५ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ४ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ८ मरीज, कैंप चार से मिले कुल १८ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १० मरीज.

कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇


https://drive.google.com/file/d/1Ol2pdw3NGPfg8OZWvzs9FcR54x96JN_D/view?usp=drivesdk,
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID