BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में घट रहा कोरोना का प्रकोप, मिले ३१ पॉजिटिव मरीज


आंकड़ा ७०१९, अबतक स्वस्थ हुए ६०९१ मरीज, एक्टिव मरीज ७८१  


उल्हासनगर। पिछले दो महीने से उल्हासनगर में कोरोना महामारी ने जो अपना तांडव मचा रखा था वो अब इस महीने के शुरुआत से कम होता नजर आ रहा है. पहले जहां हर रोज २०० से अधिक मरीज मिलते थे और हर रोज एक्टिव मरीजों की संख्या १८०० से ऊपर रहती थी उसमें भारी कमी देखी जा रही है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी ही होगा लेकिन जिस प्रकार से अब आंकड़े सामने आने लगे हैं उससे यही कयास लगाया जा रहा है कि मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि की कोरोना को काबू में करने की कोशिश अब अपना रंग दिखा रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ३१ नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज भी अब ७८१ रह गए हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १४७ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ७०९१ लोग संक्रमित हो गये हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर ११० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६०९१ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ७८१ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. बुधवार को जो ३१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ७ मरीज, कैंप दो से मिले कुल २ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ७ मरीज, कैंप चार से मिले कुल १२ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ३ मरीज.

कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇

https://drive.google.com/file/d/1MjGpN11kAdsJT8c69HEMAMjAgtBFSpAo/view?usp=drivesdk

यूएमसी ने बनाया प्रभाग स्तर पर वार रुम, चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में हैं आयुक्त 


उल्हासनगर, (संतोष झा). कोरोना मरीजों को लेकर उल्हासनगर महानगरपालिका ने प्रभाग स्तर पर वार रुम तैयार किया है. मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि का यह कांन्सेप्ट अनोखा माना जा रहा है. इससे कोविड-१९ के पेशेंट को बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद है. इस संदर्भ में मनपा के सूचना और जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युवराज भदाणे ने बताया कि मनपा आयुक्त के आदेश पर चारों प्रभाग कार्यालयों में कोविड-१९ के संक्रमित मरीजों के लिए सहायक आयुक्तों के अधीन वार रुम बनाया गया है. इस वार रूम के तहत होम आइसोलेशन में आने वाले मरीजों की देख-रेख करना और उनका नियोजन करना, प्रतिबंधित क्षेत्रों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करना, प्रतिबंधित क्षेत्रों में सील और निर्जन्तुकीकरण   करवाना, मरीजों की आवश्यकतानुसार और मांग पर उन्हें एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाना, हाई रिस्क कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में स्वास्थ्य अधिकारियों को मदद करना, स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समनव्य बनाकर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाना, नागरिकों को रेपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर की जानकारी देना, दक्षता समिति सदस्य और महानगरपालिका सदस्य के साथ समन्वय कर प्रभागों में जनजागृति करना है.

- कहाँ बने हैं वार रूम 

१) प्रभाग समिति एक के अंतर्गत भगवन्ती नवानि स्टेज, गोलमैदान, फोन नंबर- ७२४८९५५०३६, २) प्रभाग समिति दो के अंतर्गत सपना गार्डन के पास, उल्हासनगर 2, फोन नंबर- ८९५६०२८४६३, ३) प्रभाग समिति तीन के अंतर्गत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब क्रीड़ा संकुल (वीटीसी ग्राउंड), फोन नंबर- ८९५६०२८१६३ तथा प्रभाग समिति चार के अंतर्गत नेताजी चौक, फोन नंबर- ७२४८९५५१६३.
- चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में हैं आयुक्त
अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते से जब उल्हासनगर में कोविड-19 को लेकर चारों ओर  कोहराम मचना शुरू हुआ और स्वास्थ्य यंत्रणा चरमराने लगी. लोग बेड के लिए अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे थे, लेकिन तब बेड नहीं मिल रहा था. बेड कहां मिलेगा कैसे मिलेगा इसकी भी जानकारी नहीं थी. यहां तक की ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के बिना मरीज दम तोड़ रहे थे. ऐसे समय में डॉक्टर राजा दयानिधि को  कोरोना नियंत्रण के लिए उल्हासनगर मनपा की कमान सौंपी गई. पदभार संभालने के बाद से ही अब तक उनकी बनाई नीतियों के कारण कोरोना नियंत्रण की ओर बढ़ रहा है. आज आलम यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी भारी कमी आई है और हर रोज मिल रहे मरीजों की संख्या भी कम हुई है. लोगों की जो शिकायतें थी वो भी काफी हद तक कम हुई है. इसके अलावा मनपा आयुक्त निजी अस्पतालों की मनमानी पर भी नजर रखे हुए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने ‘चेस द वायरस ‘ मुहिम शुरू की है. एम्बुलेंस की कमी दूर की है और बेड की कमी दूर करने पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही शहर के चौक-चौराहों को निर्जन्तुकीकरण करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडी के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोइड का छिड़काव करवा रहे हैं तथा शहर के सभी सार्वजानिक शौचालयों की साफ-सफाई रखने का उन्होंने आदेश दिया हुआ है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID