उल्हासनगर. अज्ञात चोर ने एक बंद कपड़े की दुकान से नकद चुरा लिया और उसकी ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद दुकान मालिक की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना में मामल दर्ज कर महज ८ घंटे के भीतर उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जनकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप ४, वीनस टॉकीज के पास सेक्शन २५ परिसर में रहने वाले लक्षमण रमेशलाल रोहड़ा (४०) की कैंप ४ के मुख्य बाजार में केनरा बैंक के पास सिद्धिविनायक कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान है. सोमवार देर रात जब उनकी दुकान बंद थी तब किसी ने दुकान के बगल में रूम का पतरा तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और ड्रॉवर में रखा १ लाख १० हजार रुपया नकद चुरा लिया. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने महज ८ घंटे के भीतर चोर को धर दबोचा. इस संदर्भ में विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे ने पत्रकारों को बताया कि चोर नाबालिग है और अपने शोक पूरा करने के लिए वह चोरी करता था. पीएसआई राजपूत तथा डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने अच्छा काम करते हुए 8 घंटे के भीतर नाबालिग चोर को पकड़ा है. बता दें कि पिछले हफ्ते उल्हास स्टेशन रोड पर सन्तु बिल्डिंग के पास एक बंद कपड़े की दुकान से अज्ञात चोरों ने करीब दो लाख रूपये मूल्य के रेडीमेड कपड़े चुरा लिये था.
उल्हासनगर में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, मिले ३८ पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट ९२.७८ प्रतिशत
- आंकड़ा ७६४९, अबतक स्वस्थ हुए ७०९७ मरीज, एक्टिव मरीज ३३३
उल्हासनगर। एक बार फिर उल्हासनगर में कोरोना ने रफ़्तार पकड़ी है. तीन दिनों से यहां मामले कम होते जा रहे थे लेकिन बुधवार को अचानक मामलों में वृद्धि हो गई. दरअसल मंगलवार को कोरोना के १२ मामले सामने आये थे लेकिन बुधवार को ये आंकड़ा बढ़कर ३८ पर पहुंच गया. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ३८ नए मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को १२, सोमवार को १४, रविवार को १९ और शनिवार को ३० मरीज मिले थे. बुधवार को ३८ नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ७६४९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७०९७ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ३३३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि रिकवरी रेट ९२.७८ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २१९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ३८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ६ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १० मरीज तथा कैंप चार से मिले कुल १० तथा कैंप ५ से मिले कुल ११ मरीज.••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
Mene toh CCTV footage give police station but not caught chor ? Actual police and chor .......?
जवाब देंहटाएं