आंकड़ा ७१६६, एक्टिव मरीज ४६०, अबतक स्वस्थ हुए ६५४७ मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन ने कोरोना महामारी पर धीरे-धीरे कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि इस माह के शुरुआत से ही उल्हासनगर में पहले की अपेक्षा कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. खासकर बेहतर उपचार के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रहा है. हालाँकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात ये है कि हर रोज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान २९ नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज भी अब ४६० रह गए हैं. जबकि रविवार तक एक्टिव मरीज ५२० थे. इस बीच बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत होने से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या १५९ हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७१६६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६५४७ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ४६० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. सोमवार को जो २९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ३ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ६ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ९ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १० मरीज.कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/1Qlkdx7GD0WJEz0iMSXUEKW5uWXgLMniD/view?usp=drivesdk
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें