BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में सोमवार को मिले कोरोना के २९ मरीज , रोशन कार्ड्स दूकान में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं


आंकड़ा ७१६६, एक्टिव मरीज ४६०, अबतक स्वस्थ हुए ६५४७ मरीज

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन ने कोरोना महामारी पर धीरे-धीरे कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि इस माह के शुरुआत से ही उल्हासनगर में पहले की अपेक्षा कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. खासकर बेहतर उपचार के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रहा है.  हालाँकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात ये है कि हर रोज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान २९ नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज भी अब ४६० रह गए हैं. जबकि रविवार  तक एक्टिव मरीज ५२० थे. इस बीच बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत होने से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या १५९ हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७१६६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६५४७ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ४६० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. सोमवार को जो २९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ३ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ६ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ९ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १० मरीज.

कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇


https://drive.google.com/file/d/1Qlkdx7GD0WJEz0iMSXUEKW5uWXgLMniD/view?usp=drivesdk

रोशन कार्ड्स दूकान में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं






उल्हासनगर। रविवार रात उल्हासनगर के प्रेस बाजार में एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े ९ बजे उल्हासनगर के कैंप तीन शिवाजी चौक के पास प्रेस बाजार परिसर में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर रोशन पेपर कार्ड्स नाम की दूकान में आग लग गई, जो बाद में ऊपर की ओर फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही विधायक कुमार आयलानी, टीओके प्रमुख ओमी कालानी, प्रेस बाजार के अध्यक्ष श्याम केशवानी, न्यू फर्नीचर बाजार के कार्यकारी अध्यक्ष मदन करीरा,यू.टी.ए कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ,  समाजसेवक राजू तेलकर, स्थानीय व्यापारी नेता नरेश दुर्गानी, पप्पू बहरानी आदि मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य करवाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्ड छपाई सामग्री रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई. आग इतनी विकराल होने लगी कि उल्हासनगर मनपा के पांच दमकल वाहन समेत कल्याण और अंबरनाथ से भी दमकल की दो-दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बता दें कि दो दिन पूर्व कैंप चार परिसर में एक नास्ते की दूकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से दुकान मालिक की मौत हो गई थी और ११ लोग घायल हुए थे.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID