BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या में हो रही कमी, गुरुवार को मिले २० मरीज


- आंकड़ा ७०३९, अबतक स्वस्थ हुए ६१८७ मरीज, एक्टिव मरीज ७०५  



उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. राहत की बात है कि उल्हासनगर शहर में कोरोना का प्रभाव अब कम होता जा रहा है या यूं कहें कि लोग कोरोना को मात दे रहे हैं. इस महीने के बीते ६ दिनों की रिपोर्ट पर नजर डालें तो अब तक २३४ नए मामले सामने आये हैं और ७९१ लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि बीते ६ दिनों के दौरान १६ लोगों की मौत हो चुकी है. यानि कोरोना महामारी  की रिकवरी दर में वृद्धि हुई है. दरअसल पिछले दो महीने से उल्हासनगर में कोरोना महामारी ने जो अपना तांडव मचा रखा था वो अब इस महीने के शुरुआत से कम होता नजर आ रहा है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी ही होगा लेकिन मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए उपाय योजनाएं की जा रही है उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि शहर में कोरोना का प्रभाव अब कम होता जा रहा है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान २० नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज भी अब ७०५ रह गए हैं. जबकि अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या १४७ हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७०३९ लोग संक्रमित हो गये हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर ९६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६१८७ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ७०५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. गुरूवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल २ मरीज, कैंप दो से मिले कुल २ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ३ मरीज, कैंप चार से मिले कुल १२ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १ मरीज.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID