BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में मंगलवार को मिले कोरोना के ४४ नए मरीज

आंकड़ा ६९८८, अबतक स्वस्थ हुए ४९८१ मरीज, एक्टिव मरीज ८६२   


उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है. पहले जहां हर रोज २०० से अधिक मरीज मिलते थे और हर रोज एक्टिव मरीजों की संख्या १८०० से ऊपर रहती थी उसमें भारी कमी देखी जा रही है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी ही होगा लेकिन जिस प्रकार से अब आंकड़े सामने आने लगे हैं उससे यही कयास लगाया जा रहा है कि मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि की कोरोना को काबू में करने की कोशिश अब धीरे-धीरे कामयाब हो रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ४४ नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज भी अब ८६२ रह गए हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १४५ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ६९८८ लोग संक्रमित हो गये हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर १७३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ४९८१ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ८६२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. मंगलवार को जो ४४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १२ मरीज, कैंप चार से मिले कुल १७ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ११ मरीज.

कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇https://drive.google.com/file/d/1LVT9V1bQfsLz_tXRGzJBDzcOpyxn7TNa/view?usp=drivesdk


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID