जिम मालिकों को दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने को कहा
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य में जिम शुरू करने को लेकर सकारात्मकता रुख दिखाई है. उन्होंने जिम के माध्यम से कोरोना का संक्रमण नहीं होने के लिए जिम मालिकों से दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिसके आधार पर जिम शुरू करने का निर्णय लिया जायेगा। शुक्रवार को मुंबई के जिम मालिकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि, “जिम शुरू करने पर कोरोना का संक्रमण रोकना बड़ी चुनौती रहेगी। इसके लिए सभी जिम मालिकों को एक साथ आकर लोगों की सुरक्षा के बारे में कुछ दिशा-निर्देश निर्धारित करने की आवश्यकता है। यह दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने के बाद जल्द ही इसपर निर्णय लिया जायेगा।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें