BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे मामले



कोरोने से महाराष्ट्र में अब तक 22 हजार से ज्यादा मौत


मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का कहर थम नहीं रहा है. अब राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और इससे हो रही मौतों से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार महामारी फैलने के शुरुआती महीनों में संक्रमण के ज्यादातर मामले महानगरों और शहरी क्षेत्रों में सामने आ रहे थे लेकिन अब स्थिति धीरे धीरे बदल रही है. अधिकारी ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के पांचवें महीने के अंत तक ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के मामलों और संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या में वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक (25 अगस्त तक) संक्रमण के कुल 7,03,823 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 5,07,022 मामले (72.03 प्रतिशत) नगर निगम क्षेत्रों के हैं. उसी प्रकार अब तक राज्य में 22,794 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं जिनमें से 17,423 (76.43 प्रतिशत) लोगों की मौत नगर निगम क्षेत्रों में हुई. अधिकारी ने कहा ‘‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से (लॉकडाउन मानदंडों का उल्लंघन करते हुए) ग्रामीण इलाकों में यात्रा की, जिससे इन इलाकों में भी संक्रमण फैल गया.’’ उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले लोगों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण ने अपने पांव पसार लिए हैं. अधिकारी ने कहा कि उदाहरण के लिए, एक अगस्त तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,22,118 मामले सामने आए थे जिनमें से 3,36,740 (79.77 प्रतिशत) मामले नगर निगम क्षेत्रों से थे. उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, एक अगस्त तक राज्य में कुल 14,994 लोगों की मौत हुई थी जिनमें से 12,543 (83.65 फीसदी) लोगों की मौत शहरी क्षेत्रों और 2,451 लोगों की मौत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई थी.’’ उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गया है.

Gained Enough Fat In Lockdown ? Time to be Fit Again.


Shop Now Your Favourite Gym Accessories


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID