BREAKING NEWS
featured

कल्याण डोंबिवली में रविवार को मिले कोरोना के २९७ मरीज



कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. मनपा द्वारा किये जा रहे तमाम उपाय योजना के बावजूद अबतक कोरोना पर कंट्रोल नहीं हो पाया है. शनिवार को जहां ३०९ कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई थी वहीं रविवार को कोरोना के २९७ पॉजिटिव के सामने आये हैं.  जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २२,४५२ हो गई है. इनमें ४६६७ मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में ५७, कल्याण पश्चिम में ७६, डोंबिवली पूर्व में ८७, डोंबिवली पश्चिम में ३९, मांडा टिटवाला में २८ तथा मोहना में १० नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस बीच पिछले २४ घंटे के भीतर ३०५ मरीजों को विभिन्न अस्पतालों तथा कोरंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार अबतक १७,३४५ मरीजों को स्वस्थ होने के पश्चात अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बीते २४ घंटे के भीतर ९ मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर ४४० हो गयी है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID