रिपोर्टर - अरविंद मिश्रा
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. शनिवार को कुल ३०९ कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २२,१५५ हो गई है. इनमें ४६८४ मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में ५७, कल्याण पश्चिम में ७८, डोंबिवली पूर्व में १०८, डोंबिवली पश्चिम में ३९, मांडा टिटवाला में १७, पिसवली में १ तथा मोहना में ९ नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस बीच पिछले २४ घंटे के भीतर २६१ मरीजों को विभिन्न अस्पतालों तथा कोरंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार अबतक १७,०४० मरीजों को स्वस्थ होने के पश्चात अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बीते २४ घंटे के भीतर १० मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर ४३१ हो गयी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें