BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट तथा अन्य खबरे


(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)

पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद 


बदलापुर: बदलापुर पूर्वी म्हाडा क्षेत्र के अंदर पानी की पाइप लाइन के फटने से हर दिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइप लाइन पिछले महीने से फट गई है। हालाँकि, नागरिक अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र जीवन प्रधान इसकी अनदेखी कर रहे हैं। बदलापुर में कई जगहों पर लोग अभी भी पानी के लिए भटक रहे हैं, इसलिए पाइपलाइन के फटने से पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि महाराष्ट्र जीवन प्रधान को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और इस पाइपलाइन की मरम्मत करनी चाहिए। बदलापुर के पूर्वी हिस्से में शिरगाँव, कटराप और अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति अभी भी सुचारू नहीं है, क्योंकि महाराष्ट्र जीवन प्रदायककरण पानी की आपूर्ति के मामले में बहुत खराब योजना बना रही है, इसलिए बदलापुर के नागरिकों को पानी के लिए काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। हालाँकि, इस तरह से पानी की बर्बादी हो रही है, यह कमी कब खत्म होगी, यह सवाल अब बदलापुर के लोगों द्वारा उठाया जा रहा है।
बदलापुर में, छोटी और बड़ी पाइपलाइन अक्सर फट जाती हैं, लेकिन पानी बर्बाद हो जाता है क्योंकि महाराष्ट्र जीवन अधिकारी और कर्मचारी मुकदम शहर में फटे पाइपलाइन पर महीनों तक ध्यान नहीं देते हैं और नागरिकों को बिना पानी के रहना पड़ता है। इसलिए बदलापुर के नागरिकों है कि महाराष्ट्र जीवन प्रधान  से यह मांग है कि शहर में ऐसी टूटी पाइपलाइनों की मरम्मत और टूटी हुई और लीक हो रही पाइपलाइनों को तुरंत ठीक करने के लिए शहर में एक गश्ती दल की नियुक्ति करे।

बदलापुर में कोरोना का कहर बरक़रार, मिले ५४ पॉजिटिव मरीज   
- आंकड़ा ३०६७, स्वस्थ हुए २७४० मरीज, एक्टिव मरीज २७६           

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना महामारी का कहर थम नहीं रहा है. नपा द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे तमाम उपाय योजना के बावजूद कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २४  महिला और ३० पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार ३०६७ कोरोना बाधितों में से अभी २७६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २७४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८९.३३ है. जबकि अबतक ५१ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १५५ लोग नपा के कवारंटीन में और ४२०२ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४७५१ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ११५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ६६ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ४२४८                     
- २४ घंटे में स्वस्थ हुए ८९ मरीज, एक्टिव मरीज ३६८                     

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी के कहर बरकरार है. हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. नपा द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए किये जा रहे तमाम उपाय योजना के बावजूद फ़िलहाल कोरोना कंट्रोल में नहीं आ रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के ६६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जबकि शुक्रवार को ४० और शनिवार को ६३ मामले सामने आये थे. रविवार को जो ६६ मामले आये हैं उनमें २५ महिला और ४१ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ४६ और पश्चिम में २० मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत से अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १६६ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४२४८ संक्रमितों में से ३७१४ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३६८ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १०२९९ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १७२ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID