BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट



(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६३ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ४१८२                      

२४ घंटे में स्वस्थ हुए २६ मरीज, एक्टिव मरीज ३९२                     

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी के कहर से लोग भयभीत हैं. हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. नपा द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए तमाम उपाय योजना की जा रही है लेकिन फ़िलहाल कोरोना कंट्रोल में नहीं आ रहा है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ४० मामले आये थे वहीं शनिवार को ६३ मामले सामने आये हैं. उनमें २९ महिला और ३४ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ४६ और पश्चिम में १७ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत से अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १६५ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४१८२ संक्रमितों में से ३६२५  मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३९२ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक १०१८४ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १८८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.


बदलापुर में कोरोना का कहर बरक़रार, मिले ६७ पॉजिटिव मरीज    

आंकड़ा ३०१३, स्वस्थ हुए २६८७ मरीज, एक्टिव मरीज २७५            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा द्वारा कोरोना महामारी का कहर बरकरार है. नपा द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे तमाम उपाय योजना के बावजूद कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. हालांकि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २८ महिला और ३९ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार ३०१३ कोरोना बाधितों में से अभी २७५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २६८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८९.१८ है. जबकि अबतक ५१ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १५६ लोग नपा के कवारंटीन में और ४२६८ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४६७४ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १०२ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID