BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ बदलापुर विशेष


रिपोर्टर - संजय राजगुरु


डी मार्ट में डकैती की योजना बना रहे ४ डकैत गिरफ्तार



अंबरनाथ। अंबरनाथ की शिवजी नगर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे ४ डकैतों को गिरफ्तार किया है जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक डकैत फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों के पास से हथियार बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे अंबरनाथ (पूर्व) के पालेगाँव के पास डी मार्ट में डकैती को अंजाम देंगे, जिसके बाद पुलिस ने कल तड़के करीब 3 बजे डी मार्ट के पास जाल बिछाया। जब आरोपी एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें घेर लिया और साईनाथ रघुनाथ पाटिल (28), निलेश शांताराम पडियाल (40) तथा विकेश चंद्रकांत वकुरले (27), मंगरूल गाँव के सभी निवासी और अंबरनाथ के नयाली गाँव के शंकर मंगल भोईर (26) को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर एक डकैत वहां से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों के पास से पिस्टल, चाकू और मिर्च पाउडर जब्त किया है। आगे की जांच पुलिस उप-निरीक्षक जामदादे कर रहे हैं।

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४० पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ४११९                   

- २४ घंटे में स्वस्थ हुए २३ मरीज, एक्टिव मरीज ३६४                 
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है. हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. नपा द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए तमाम उपाय योजना की जा रही है और कोरोना को कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ४० पॉजिटिव मामले आये हैं उनमें १४ महिला और २६ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में २८ और पश्चिम में १२ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीज की मौत से अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १६४ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ४११९ संक्रमितों में से ३५९१ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३५४ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ९९४७ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २५१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.


बदलापुर में मिले कोरोना के ४४ पॉजिटिव मरीज    

- आंकड़ा २९४६, स्वस्थ हुए २६३० मरीज, एक्टिव मरीज २६५            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे तमाम उपाय योजना के बावजूद कोरोना का प्रकोप बरकरार है. हालांकि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या बेहतर उपचार से हर रोज कम होती जा रही है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें १३ महिला और ३१ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २९४६ कोरोना बाधितों में से अभी २६५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २६३० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८९.२७ है. जबकि अबतक ५१ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ४१७१ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४५९२ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १०९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID