BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ - बदलापुर विशेष


(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)


अंबरनाथ में फिर कोरोना ने भरी उड़ान, मिले ८० पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ४०२९                   

- २४ घंटे में स्वस्थ हुए ५७ मरीज, एक्टिव मरीज ३६४                  

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हर रोज उतार चढ़ाव देखा जा रहा है लेकिन मंगलवार को जो आंकड़े सामने आये वे राहत भरी थी. दरअसल जहां हर रोज कोरोना पॉजिटिव के ४० से ७० मामले आते थे वहीं मंगलवार को कोरोना के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये लेकिन बुधवार को कोरोना ने सबको चकमा देते हुए फिर उड़ान भरी और आंकड़ा ८० पर पहुंच गया. नपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के ५५ पॉजिटिव मामले आये थे वहीं मंगलवार को १२ मामले आये लेकिन बुधवार को अचानक आंकड़ों बढ़कर ८० पर पहुंच गया. उनमें ३० महिला और ५० पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ५७ और पश्चिम में २३ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत से अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १६० मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि अबतक कुल ४०२९ संक्रमितों में से ३५०५ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३६४   एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ९६६४ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १७० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

अंबरनाथ में भाजपा ने की 'श्रीराम छवि' की पूजा


अंबरनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या शहर में श्री राम मंदिर का भूमिपूजन किया और देश भर में लोगों ने इस शानदार समारोह को देखा। अंबरनाथ में भी भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय में, श्री राम की छवि की पूजा की गई और प्राचीन शिव मंदिर परिसर में अमृत कलश, चांदी की ईंट, मिट्टी और पानी की विधिवत पूजा की गई और 'एक नारा, एक नाम, जयश्री राम' का नारा लगाया गया। भगवान राम जैसा अलौकिक राजा कभी नहीं हुआ और न ही कभी होगा। लोगों की बात सुनने के लिए, उनकी मदद करने के लिए, उसका उद्देश्य लोगों को खुश रखना था। 492 साल बाद भव्य मंदिर की आधारशिला रखी गई है। इस सबसे बड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए, भाजपा शहर अध्यक्ष अभिजीत करनजुले-पाटिल ने कहा, "आइए, हमारे घर में एक दीपक जलाएं और इस पल का गवाह बनें।" इस अवसर पर दिलीप कंसे, सुजाता भोईर, ख़ानजी ढल, मंजू ढाल, माधवी सिंह, विश्वास निंबालकर, प्रजेश तेलंग, पंकज छोलेकर, भारत फूलोर, दीपक कोटेकर, राजू कुलकर्णी, संदीप विष्ट, संतोष शिंदे, भगवानजी सोलंकी, संजय सिन्हा, संजय सिन्हा, संजय सिन्हा महाजन, आशीष पावस्कर, अजीत खरात, हीरालाल गुप्ता और अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।


बदलापुर में मिले कोरोना के ४९ पॉजिटिव मरीज    

आंकड़ा २८५५, स्वस्थ हुए २४५२ मरीज, एक्टिव मरीज ३५२     

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर में कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है.  नपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. लेकिन मामले कम नहीं हो पा रहे हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २५ महिला और २४ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २८५५ कोरोना बाधितों में से अभी ३५२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २४५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८५.८८ है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ लोगों की मौत के बाद अबतक ५१ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १५५ लोग नपा के कवारंटीन में और ४२४६ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४४६७ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १११ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID