(रिपोर्टर - संजय राजगुरु)
अंबरनाथ में कोरोना के कहर में भारी कमी, मिले १२ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३९४९
- २४ घंटे में स्वस्थ हुए ८३ मरीज, एक्टिव मरीज ३४३
अंबरनाथ। यूँ तो अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हर रोज उतार चढ़ाव देखा जा रहा है लेकिन मंगलवार को जो आंकड़े सामने आये हैं वे बेहद चौंकाने और राहत भरी है. दरअसल जहां हर रोज कोरोना पॉजिटिव के ४० से ७० मामले आते थे वहीं मंगलवार को कोरोना के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इससे ये बात निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि नपा प्रशासन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए की जा रही तमाम उपाय योजना फ़िलहाल कारगर नजर आ रही है. बात करें स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तो इनकी संख्या भी अच्छी है. अबतक ३४४८ मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के ५५ पॉजिटिव मामले आये थे वहीं मंगलवार को १२ मामले आये हैं उनमें ६ महिला और ६ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ११ और पश्चिम में १ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत से अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १५८ मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि अबतक कुल ३९८९ संक्रमितों में से ३४४८ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ३४३ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ९५४६ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २७१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है
परीक्षा पास करने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों को किया सम्मानित
अंबरनाथ। पिछले महीने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषत किया गया. इस परीक्षा में पास हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ (पूर्व) के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मियों के बच्चों को पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंजीत सिंह बग्गा और सहायक पुलिस आयुक्त नारले की उपस्थिति में सम्मानित किया गया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंजीत सिंह बग्गा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके भविष्य के प्रयासों में उनके अच्छे होने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के अभिभावकों का भी सम्मान किया. बहरहाल वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंजीत सिंह बग्गा और सहायक पुलिस आयुक्त नारले द्वारा पुलिस कर्मियों के बच्चों को सम्मानित करने से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी भाव विभोर हो गए.
बदलापुर में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ६१ पॉजिटिव मरीज
- आंकड़ा २८०६, स्वस्थ हुए २३९२ मरीज, एक्टिव मरीज ३६६
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन कोरोना महामारी को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. लेकिन मामले कम नहीं हो पा रहे हैं. हर रोज दर्जनों मामले आने से लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें ३० महिला और ३१ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २८०६ कोरोना बाधितों में से अभी ३६६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २३९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८५.२४ है. जबकि अबतक ४८ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १६० लोग नपा के कवारंटीन में और ४०७१ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४३९५ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ९९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें