रिपोर्टर- (संजय राजगुरु)
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६२ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३८८२
२४ घंटे में स्वस्थ हुए ५० मरीज, एक्टिव मरीज ४०७
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हर रोज उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन नपा प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपय योजना पर काम कर रही है. बात करें स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तो इनकी संख्या भी अच्छी है. अबतक ३३२३ मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के ६२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं उनमें २९ महिला और ३३ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ३७ और पश्चिम में २५ मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ७७, मंगलवार को २१, बुधवार को ८०, गुरुवार ३९, शुक्रवार को ६२ और शनिवार को ३० पॉजिटिव मामले आये थे. वहीं अबतक कोरोना की चपेट में आने से शहर में १५२ मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि अबतक कुल ३८८२ संक्रमितों में से ३३२३ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४०७ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ९४३४ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें २९० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
बदलापुर में कोरोना के मिले ५९ पॉजिटिव मरीज
आंकड़ा २६८२, स्वस्थ हुए २२८८ मरीज, एक्टिव मरीज ३४६
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. लेकिन मामले कम नहीं हो पा रहे हैं. हर रोज दर्जनों मामले आने से लोगों के बीच भय का माहौल बरकरार है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २१ महिला और ३८ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २६८२ कोरोना बाधितों में से अभी ३४६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि उपचार के पश्चात अबतक २२८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८५.३० है. जबकि अबतक ४८ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १६६ लोग नपा के कवारंटीन में और ४२११ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ४२०९ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १०१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
मनसे ने बढ़े बिजली बिलों की जलाई होली
बदलापुर। महावितरण द्वारा विद्युत ग्राहकों को मनमाना बिजली बिल भेजने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है. इस गंभीर मुद्दे को लेकर मनसे ने बदलापुर में बिजली के बिलों को रद्द करने की मांग और इसका भुगतान का विरोध करते हुए बिजली बिलों की होली जलाकर अपना विरोध प्रकट किया. ये आंदोलन मनसे के बदलापुर शहर के केंद्रीय कार्यालय के सामने शहर अध्यक्ष जयेश कदम के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान मनसे के उपाध्यक्ष सुजीत करले, महिला शहर संयोजक नंद पंधारे पंकज कोंडे, संधेश मेधे, सुरेश शिंदे, रवि कोली, प्रशांत अडसुल, प्रवीण शेलार, किरण वाघ, सुदीप फानसे, सुशांत कारगुतकर, अनिकेत जाधव, नीला भकवे और मधुर भूपवे समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे. शहर अध्यक्ष जयेश कदम ने कहा कि यह मनसे की ओर से आंदोलन का पहला चरण है और बढ़े हुए बिलों को रद्द करने तक, विभिन्न आंदोलन के माध्यम से लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने की मनसे कोशिश करती रहेगी जिसे मजबूर होकर सरकार को बढ़े हुए बिजली बिल को रद्द करना पड़ेगा.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें