BREAKING NEWS
featured

श्री सत्य साईं चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से चल रहे फ्री वाधवा कोचिंग क्लासेस के बच्चों का १२वीं में शानदार परफॉर्मेंस


 कोई शिक्षा से वंचित ना रहे यही ट्रस्ट का उद्देश्य- ट्रस्ट 


उल्हासनगर. श्री सत्य साईं चैरिटेबल ट्रस्ट देश-विदेश में सेवाभावी कार्य कर रही है और लाखों लोगों को इसका फायदा मिल मिल रहा है. खासकर चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं. उल्हासनगर में भी श्री सत्य साईं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वरा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उल्हासनगर २ में स्थित मोनिका मैरेज एसी हॉल में वाधवा कोचिंग क्लासेस चलाये जा रहे हैं. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि जिन बच्चों के माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती उन्हें इस कोचिंग क्लासेस में प्रमुखता से एडमिशन देकर बच्चों को शिक्षा दी जाती है और बच्चे भी परीक्षा में बेहतर अंक लाकर ट्रस्ट, क्लासेस और शहर का नाम रोशन करते हैं. अभी हाल ही में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की 12वीं परीक्षा की रिजल्ट आयी जिसमें वाधवा कोचिंग क्लासेस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने बेहतर अंक लाए है. इसमें शहर की आठ बेटियों ने अच्छे मार्क्स लेकर ट्रस्ट, क्लासेस और शहर का नाम रोशन किया है.



इनमें पहले स्थान पर झूलेलाल ट्रस्ट स्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज में पढ़ने वाली भाविका मुरपना जिन्होंने ८७.३ प्रतिशत अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर सीएचएम कॉलेज की छात्रा मुसरत अंसारी (८१ प्रतिशत), तीसरे स्थान पर जय हिन्द अकादमी की छात्रा पिंकी यादव (७६ प्रतिशत), चौथे स्थान पर आरकेटी कॉलेज की छात्रा कृशी म्हस्के (७५ प्रतिशत), पांचवे स्थान पर सीएचएम कॉलेज की छात्रा प्रियंका छाबरिआ (75 प्रतिशत), छठे स्थान पर सीएचएम कॉलेज की छात्रा मुस्कान सोनी (७४ प्रतिशत ), सातवें स्थान पर पेटोक्स फोर्ड जूनियर कॉलेज की छात्रा अंजलि  प्रेमजी (७२ प्रतिशत ) और आठवें स्थान पर साधुबेला गर्ल्स कॉलेज की छात्रा राजुष्ठ भाविशा (७२ प्रतिशत) रही. बहरहाल वाधवा कोचिंग क्लासेस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा अच्छे मार्क्स लाने से श्री सत्य साईं चैरिटेबल ट्रस्ट खासे उत्साहित है और ट्रस्ट का कहना है कि पैसों के बना कोई शिक्षा से वंचित ना रहे यही ट्रस्ट का मकसद है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID