BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर के डॉक्टर मरीजों की जानकारी मनपा को दें- महापौर



महापौर के निर्णय से कोरोना के उपचार में मिलेगी मदद

मनपा द्वारा जल्द जारी होंगे नंबर

 उल्हासनगर. उल्हासनगर में कोरोना महामारी के प्रकोप से लोग परेशान हैं. हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह है कि अबतक कोरोना संक्रमण के ६ हजार से अधिक मामले आ चुके हैं और १०० से अधिक लोगों की मोत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते अबतक ४१०० से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शहर में बढ़ते मरीजों की संख्या को रोकने, मरीजों को समय पर उपचार मिलने और इस महामारी से किसी की जान ना जाये इस दिशा में मनपा प्रशासन के साथ-साथ महापौर लीलाबाई आशान भी हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को

  1. महापौर ने शहर के सभी डॉक्टरों से आह्वान किया है कि वे अपने अस्पताल या  दवाखाना और अपना फोन नंबर, वाट्सएप नंबर मनपा आयुक्त, महापौर और स्वास्थ्य अधिकारी को दें तथा उनके पास अगर कोई सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोग आते हैं जिन्हें देखकर उन्हें कोरोना का संदेह होता है तो तत्काल वे उस मरीज का नाम और फोन नंबर मनपा को भेजे ताकि मनपा उन मरीजों के घर जाकर उनकी जांच पड़ताल कर उन्हें जरुरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवा सके. इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए शिवसेना नगरसेवक अरुण आशान ने बताया कि हर प्रभाग में जो छोटे-छोटे डॉक्टरों के दवाखाना या नर्सिंग होम है वहां पर लोग  सर्दी-खांसी या बुखार का इलाज करवाने आते हैं. तब डॉक्टर मरीजों को दवा लेने का सलाह देते हैं. वहीं पर ही उन्हें पता चलता है कि मरीज कितना बीमार है. उसके बाद मरीज को कहते हैं कि कोविड का टेस्ट करवाओ. इसलिए महापौर लीलाबाई आशान ने शहर के डॉक्टरों से आह्वान किया है कि आप ऐसे मरीजों का नाम और मोबाइल नंबर मनपा को वाट्सएप करें ( नंबर जल्द जारी किए जाएंगे) जिसके बाद मनपा के लोग या प्रभाग के लोग उनके घर पर जायेंगे और उनकी जांच पड़ताल कर जरुरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाएंगे. बहरहाल महापौर लीलाबाई आशान का यह निर्णय मालेगांव पैटर्न की तरह ही अच्छा निर्णय माना जा रहा है और इससे संदिग्ध मरीजों को भी भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें समय पर उपचार मिलने में सुविधा होगी.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID