BREAKING NEWS
featured

मानवता की मिसाल पेश कर रहे डॉक्टर प्रकाश कोरानी- प्रकाश मखीजा



उल्हासनगर. कोरोना महामारी ने पूरी विश्व व्यवस्था को बदल दिया है और करीब -करीब सभी को अपने जीवन के तरीके को बदलने के लिए मजबूर भी किया है. इस महामारी के दौरान स्वास्थ्य पेशेवर अधिक जोखिम में रहें हैं. सारी दुनिया अपने घरों में महफूज जीवन जी रही है, लेकिन इन योद्धाओं ने अपना जीवन दांव पर लगाकर सबकी सहायता करने में कोई कमी/कसर नहीं छोड़ी है. उल्हासनगर में भी प्रायः सभी डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने में जी-जान से जुटे हैं. शहर में यूँ तो कई डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं उनमें प्रमुख रूप से क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर प्रकाश कोरानी की भूमिका कबीले तारीफ है. ये कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता और मनपा के पूर्व स्थाई समिति के सभापति प्रकाश मखीजा का. दैनिक धनुषधारी से बातचीत में श्री मखीजा ने बताया कि उल्हासनगर में जब कोरोना ने दस्तक दी तभी से डॉक्टर प्रकाश कोरानी एक्टिव मोड में आ गए और आजतक वे अपनी अमूल्य सेवा शहरवासियों को दे रहे हैं. तत्कालीन मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने शहर के डॉक्टरों का जो पैनल बनाया उसमें उन्होंने डॉक्टर कोरानी को प्रमुख बनाया था. तभी से डॉक्टर प्रकाश कोरानी पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कोरोना मरीजों को ठीक करने में दिन-रात प्रयासरत हैं. अपने नर्सिंग होम (क्रिटी केयर अस्पताल) के साथ-साथ वे शहर में कोरोना मरीजों की लगातार सेवा करते आ रहे हैं. यह कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है. प्रकाश मखीजा कहते हैं जब भी उन्होंने अपने वार्ड/पैनल या शहर के लोगों को कोरोना की तकलीफ के संदर्भ में डॉक्टर प्रकाश कोरानी से मदद मांगी उन्होंने हर संभव मदद किया. बहरहाल हम सभी उल्हासनगर वासियों को डॉक्टर प्रकाश कोरानी पर नाज है जो इस संकट की घड़ी में संकटमोचक बनकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID