आंकड़ा ५६२६, स्वस्थ हुए १४८ मरीज, एक्टिव मरीज २१५९
कैंप ४ से मिले ७० और कैंप १ से मिले ४० पॉजिटिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. हालांकि ये बात अलग है कि हर रोज आंकड़े कम ज्यादा होते रहते हैं. पहले जहाँ २०० से अधिक मामले आने लगे थे वहीं शनिवार को आंकड़ा १५० से भी नीचे दर्ज किया गया. जिससे लगने लगा कि अब कोरोना का कहर कम हो रहा है. मगर एक बार फिर रविवार को कोरोना ने उड़न भरी और आंकड़ा १९५ पर पहुंच गया. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में शनिवार को १४८ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं रविवार को १९५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब आंकड़ा ५६२६ पर पहुंच गया है. हालाँकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि पिछले २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद इस वायरस से अबतक ८३ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १४८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ३३८४ तक पहुंच गई है. इस प्रकार २१५९ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. रविवार को जो १९५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ४० मरीज, कैंप दो से मिले कुल ११ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ३८, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ७० मरीज और कैंप पांच से मिले कुल २७ मरीज.- मनपा ने की २६ एम्बुलेंस और बस की व्यवस्था
लोगों की ये शिकायतें लगातार आ रही थी कि मरीजों को लाने- ले जाने के लिए एम्बुलेंस की कमी है. इस बात को संज्ञान में लेते हुए मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने शहर में २६ एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई है. इस संदर्भ में मनपा के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युवराज भदाणे ने बताया कि ठाणे जिले के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के आदेश पर आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, कल्याण के मार्फ़त स्कूल बसों को अधिगृहित कर एम्बुलेंस में रूपांतरित करवाया है. कोविड-१९ के सौम्य, तीव्र और अति तीव्र मरीजों के लिए ऐसी २६ एम्बुलेंस-बस वाहन चालकों समेत स्वास्थ्य अधिकारी की निगरानी में कोविड सेंटरों पर उपलब्ध करवाया गया है.रविवार को कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/17x6G9FLrLwyrVqijpUnN70eE0dwD-20H/view?usp=drivesdk
अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ७८ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३१०८
२४ घंटे में स्वस्थ हुए ७८ मरीज, एक्टिव मरीज ४८५
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है. तमाम उपाय योजना के बावजूद हर रोज दर्जनों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. अबतक ११८ लोगों की मौत इस महामारी की चपेट में आने से हो चुकी है. गुरुवार को ४१, शुक्रवार को ९६, शनिवार को ६४ और रविवार को ७८ नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस ३१०८ हो गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के ७८ पॉजिटिव सामने आये हैं जिनमे ३५ महिला और ४३ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ५७ और पश्चिम में २१ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में ११८ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ३१०८ संक्रमितों में से २५०५ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४८५ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ५२९९ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ८० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.कल्याण डोंबिवली में रविवार को मिले ४२७ नए कोरोना मरीज, ६ की मौत
कल्याण ( अरविंद मिश्रा ): कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में रविवार को 427 नए मरीज पाए गए, हालांकि पिछले दिनों की तुलना की जाए तो मरीजों की संख्या थोड़ी कम हुई है लेकिन इसे बेहद संतोषजनक नहीं माना जा सकता। कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में रेड जोन में लॉक डाउन भी 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है जिससे मरीजों की संख्या में कमी लाई जा सके।
रविवार तक कल्याण डोंबिवली में कुल 15907 मरीज अब तक पाए जा चुके हैं जिनमें 6131 एक्टिव मरीज हैं , 9530 लोग अब तक इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं तथा 246 लोगों की अब तक कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 6 लोगों की मौत हुई है तथा 511 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में क्षेत्र के अनुसार मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है : कल्याण पूर्व में 95 मरीज, कल्याण पश्चिम में 120, डोंबिवली पूर्व में 112, डोंबिवली पश्चिम में 69, मांडा टिटवाला में 15, मोहने में 14 तथा पिसवली में 2 मरीज पाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें