रिपोर्टर - संजय राजगुरु
- आंकड़ा २५१४, स्वस्थ हुए २१७५ मरीज, एक्टिव मरीज २९५
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है. वहीं बेहतर उपचार से मरीजों के स्वस्थ्य होने की संख्या भी अच्छी है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें २६ महिला और ४१ पुरुषों का समावेश है. इस प्रकार २५१४ कोरोना बाधितों में से अभी २९५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान बेहतर उपचार के चलते १३८ लोग स्वस्थ हुए हैं. इस प्रकार उपचार के पश्चात अबतक २१७५ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ८६.५२ है. जबकि अबतक ४४ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ३४८४ लोग होम कवारंटीन में हैं. जबकि नपा ने आजतक ३८६८ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ६७ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
कुलगांव बदलापुर नगर परिषद स्कूल का शत-प्रतिशत परिणाम
बदलापुर: कुलगांव बदलापुर नगर परिषद स्कूल के छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। नगर परिषद के मराठी माध्यम के विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत और उर्दू माध्यम के विद्यालय का परिणाम 95 प्रतिशत है। कुलगांव बदलापुर नगर परिषद के प्रशासक जगतसिंह गिरसे और मुख्य अधिकारी दीपक पुजारी ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की।
वैष्णवी काकड़े कुलगांव बदलापुर नगर परिषद के मराठी माध्यम स्कूल की छात्रा हैं। वह 83.40 % अंकों के साथ प्रथम आई। प्रतिक्षा शिंगोले (79.40℅), छाया पालव (76℅) और साहिल भिलारे (75.20℅) ने क्रमश: दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है। उर्दू माध्यम स्कूल से तस्किल शेख (90.40%) ने पहला स्थान हासिल किया है। सना मुजावर (86.40%) और शफिया चौधरी (75.80℅) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। मैट्रिक परीक्षा के लिए मराठी माध्यम स्कूल के 25 छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें से 4 छात्र विशेष श्रेणी में, 6 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 6 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। एक उर्दू माध्यम स्कूल के अठारह छात्र मैट्रिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। जिसमें से 3 छात्र विशेष श्रेणी में पास हुए हैं। 6 छात्र प्रथम श्रेणी में और 4 छात्र दूसरी कक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। कुलगाँव बदलापुर नगर परिषद ने शैक्षणिक वर्ष 2018-19 से 10 वीं कक्षा शुरू की है। पहले वर्ष में, मराठी माध्यम का परिणाम 82% था तथा उर्दू माध्यम का परिणाम 78% था । इस परिणाम को बेहतर बनाने के लिए प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों के कारण, उर्दू और मराठी माध्यम के स्कूलों के परिणामों का प्रतिशत लगातार दूसरे वर्ष बढ़ा है, कुलसला बदलापुर नगर परिषद के शिक्षा विभाग के प्रमुख, विलास जदये ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद के सभी तत्कालीन सदस्यों, मेयर प्रियेश जाधव, उप महापौर और शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजश्री घोरपड़े और मुख्य अधिकारी प्रकाश बोरसे ने इसके लिए सहयोग किया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें