BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में सोमवार को मिले कोरोना के १४० पॉजिटिव मरीज , स्वस्थ हुए १७६ मरीज



आंकड़ा ५७६६, अबतक स्वस्थ हुए ३४१२ मरीज, एक्टिव मरीज २२६६ 

हर रोज आंकड़ों में बदलाव, २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत          

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. हालांकि ये बात अलग है कि हर रोज आंकड़े कम ज्यादा होते रहते हैं. पहले जहाँ २०० से अधिक मामले आने लगे थे वहीं शनिवार को आंकड़ा १५० से भी नीचे दर्ज किया गया. मगर एक बार फिर रविवार को कोरोना ने उड़ान  भरी और आंकड़ा १९५ पर पहुंच गया. लेकिन फिर सोमवार को आंकड़ा १५० से नीचे आ गया. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १४० लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब आंकड़ा ५७६६ पर पहुंच गया है. हालाँकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि पिछले २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत के बाद इस वायरस से अबतक ८८ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १७६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ३४१२ तक पहुंच गई है. इस प्रकार २२६६ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. सोमवार को जो १४० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल २४ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १५ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ३४, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ५२ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १५ मरीज.

कहाँ मिले कितने मरीज


https://drive.google.com/file/d/18NzQZwsj5G8ADsmO5h3vSgRDggB1Riga/view?usp=drivesdk


कल्याण डोंबिवली में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के ४२७ मरीज, ९ की मौत

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के 427 नए मरीज पाए गए हैं इसी के साथ आंकड़ा 16 हजार को पार कर गया है। सोमवार से कुछ जगहों पर दुकानें भी खुलीं जिससे नागरिकों में भी हलचल देखने को मिली।

अब तक मनपा क्षेत्र में कुल 16334 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 10047 लोग ठीक हो चुके हैं 6032 एक्टिव मरीज हैं जिनका उपचार जारी है तथा अब तक कुल 255 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 517 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं इस तरह हर दिन ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है जो काफी राहत की बात है, तथा 9 लोगों की मौत हुई है।

क्षेत्र के अनुसार मिले कोरोना मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है : कल्याण पूर्व में 91, कल्याण पश्चिम में 116, डोंबिवली पूर्व में 122, डोंबिवली पश्चिम में 62, मांडा टिटवाला में 20, मोहना में 12 तथा पिसवली में 4 नए मरीज पाए गए हैं।

https://drive.google.com/file/d/18Vf-H6q6db1aJ4kb8ymlHfJqrIGoSZqm/view?usp=drivesdk

अंबरनाथ में मिले ६३ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा ३१७१          

- २४ घंटे में स्वस्थ हुए ७१ मरीज, एक्टिव मरीज ४७७      

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है. तमाम उपाय योजना के बावजूद हर रोज दर्जनों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. अबतक ११८ लोगों की मौत इस महामारी की चपेट में आने से हो चुकी है. शुक्रवार को ९६, शनिवार को ६४, रविवार को ७८ और सोमवार को ६३ नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस ३१७१ हो गया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के ६३ पॉजिटिव सामने आये हैं  जिनमे २० महिला और ४३ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ४२ और पश्चिम में २१ मामले आये हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में ११८ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल ३१७१ संक्रमितों में से २५७६ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४७७ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ५४२८ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १२९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

https://drive.google.com/file/d/18RhOP__YSBXzaYdnnMAHzUpqL7Te1Vro/view?usp=drivesdk

बदलापुर में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ६० पॉजिटिव मरीज    

- आंकड़ा १९७३, एक्टिव मरीज ६०४     

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है. हर रोज कोरोना के संक्रमण से दर्जनों लोग प्रभावित हो रहे हैं. शनिवार को ६७, रविवार को ७९ और सोमवार को ६० नए मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा १९७३ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ६० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २८ पुरुष और ३२ महिला है. जबकि १९७३ कोरोना बाधितों में से अभी ६०४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि १३३८ लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ३१ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में २५० लोग नपा के कवारंटीन में और २२८३ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक ३११७ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १२४ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

https://drive.google.com/file/d/18aJxSsuvdQ67g-Mq1I2LtvaBVdCEOrss/view?usp=drivesdk

पनवेल में मिले कोरोना के ११२ पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीज १४६३    

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो रहा है. हालांकि हर रोज आंकड़े घटते बढ़ते रहते हैं. सोमवार को कोरोना के ११२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जबकि अब तक ११८ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ११२ मरीज मिले हैं. इससे पहले रविवार को १३९ मरीज मिले थे. सोमवार को ११२ नए मामले सामने आने के बाद अब तक कोरोना के कुल ४९९० मामले सामने आ चुके हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर ३४०९ हो गई है. जबकि १४६३ एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६८.३१ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में ४ मरीज की मौत के बाद अबतक ११८ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक १५२७२ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें १४० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID