२४ घंटे में २ मरीज की मौत, ८८ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ९३५
उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के ६८ मरीज मिलने से लगने लगा था कि अब कोरोना का कहर कम होगा लेकिन एक बार फिर कोरोना ने चकमा देते हुए गुरुवार को जो उछाल मारी वो काफी डरावना है. सोमवार को १३७, मंगलवार को १४८, बुधवार को ६८ और अचानक गुरुवार को फिर आंकड़ा बढ़कर १७४ हो गया. जबकि इस वायरस से अबतक ५० लोगों की मौत हो चुकी हैं. गुरूवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के १७४ नए मामले आने के बाद यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या २००० को पार कर अब २१५६ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १७४ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि सोमवार को ५३, मंगलवार को ६०, बुधवार को ४० और गुरुवार को ८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११७१ तक पहुंच गई है. इस प्रकार ९३५ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीज की मौत के बाद अब तक ५० मरीजों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जो १७४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है-- कैंप एक से मिले कुल ३३ मरीज
कमला नेहरू नगर से ३, प्रेमबाई धर्मशाला के पास से १, साधुबेला स्कूल के पास से ७, खन्ना कंपाउंड से ४, कालानी कॉलोनी से १, बेबस चौक परिसर से १, हिल एरिया से १, कैंप १ एरिया से ७, पोस्ट ऑफिस एरिया से १, भीम नगर से १, ओटी सेक्शन से १, झूलेलाल मंदिर के पास १, बसंतराम चौक परिसर से २ और विश्राम भवन से १ मरीज.- कैंप दो से मिले कुल ३३ मरीज
शिरू चौक परिसर से २, कामगार हॉस्पिटल के पास १, हेमराज डेयरी के पास से १, कैंप २ परिसर ७, गोल मैदान परिसर ६, झूलेलाल स्कूल के पास से १, खेमानी चौक परिसर से ३, अमन टॉकीज के पास से २, नेहरू चौक परिसर से १, कोणार्क बैंक के पास से १, हनुमान टेकड़ी परिसर से ७ तथा रूहानी सतसंग के पास मरीज.- कैंप तीन से मिले कुल ३६ मरीज
१७ सेक्शन परिसर से २, फाल्वर लाइन परिसर से १, जसलोक स्कूल के पास से २, उमनपा कार्यालय के पास से ४, आनंद नगर से १, हनुमान मंदिर के पास ३, चोपड़ा कोर्ट के पास से २, पवई चौक परिसर से १, सुभाष नगर से २, ओटी सेक्शन से ३, सपना गार्डन के पास से २, सी ब्लॉक रोड परिसर से २, शांति नगर से १, रामायण नगर से २, तिलक नगर से २, अनिल-अशोक सिनेमा के पास से २, डॉल्फिन क्लब रोड परिसर से १, सेक्शन १९ परिसर से १, सेक्शन २२ परिसर १ तथा रीजेंसी होटल के पास से १ मरीज.- कैंप चार से मिले कुल ३४
सरकारी अस्पताल के पास से १, स्टेशन रोड परिसर से ३, सुभाष टेकड़ी परिसर से ४, सेक्शन ३२ परिसर से २, कुर्ला कैंप परिसर से ९, गुरुद्वारा के पास से १, कैंप ४ परिसर से ४, यशवंत कॉलोनी से १, जयहिंद कॉलोनी से १, सेक्शन २४ परिसर से १, मौर्या नगरी के पास से १, शिव कॉलोनी से १, लालचक्की परिसर से १, सार्वजनिक मित्र मंडल के पास से १, श्री राम नगर से १, सेक्शन २५ से १ तथा सेक्शन २८ परिसर से १ मरीज.- कैंप पांच से मिले कुल ३१ मरीज
गायकवाड़ पाड़ा से ४, ओटी सेक्शन से १, सेक्शन ३९ परिसर से २, नेताजी चौक परिसर से २, सेक्शन ३९ परिसर से ३, सह्याद्रि नगर से १, कैलाश कॉलोनी से १, राशन ऑफिस के पास से ४, भाटिया चौक परिसर से २, कैंप ५ परिसर से ८, सब्जी मार्केट के पास से १, पोस्ट ऑफिस के पास से १, गाँधी रोड परिसर से २, दशहरा मैदान के पास से १, हिल लाइन पुलिस थाना के पास से १, साईं वसंतशाह दरबार से २ और वीर तानाजी नगर से १ मरीज मिले हैं.उल्हासनगर में लॉक डाउन शुरू होते ही पुलिस ने संभाला मोर्चा
आज से नियम तोड़ने पर करेगी कार्रवाई- वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम
उल्हासनगर. उल्हासनगर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन शुरू होते ही उल्हासनगर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और शाम ५ बजते ही जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. गुरुवार को उल्हासनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर लोगों को लॉक डाउन के नियमों की जानकारी देते हुए कोविड-१९ के नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. आपको बता दें मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार शॉपिंग मॉल पूर्णतः बंद रहेंगे. इसके अलावा किराना की दुकानें, सब्जी मार्केट, फल, बेकरी, मछली मार्केट और चिकन की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं जीवन आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुबह ९ से रात ९ बजे तक जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान दूध व डेयरी की दुकानें सुबह ५ से १० बजे तक खुली रहेंगी. इसके अलावा मेडिकल स्टोर सुबह ९ से रात ९ बजे तक और अस्पतालों के मेडिकल स्टोर २४ घंटे खोलने की अनुमति दी गई है. आटा चक्की पहले की तरह खुली रहेंगी, जबकि टैक्सी कैब अत्यावश्यक में चालक सहित तीन पैसेंजर, ऑटो रिक्शा में चालक सहित तीन पैसेंजर और आवश्यक काम के लिए दोपहिया को अनुमति दी गई है. इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सुबह और शाम की सैर करने पर पाबंदी रहेगी और इस पाबंदी को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और जो मास्क नहीं पहने रहेंगे उनसे १ हजार रुपया जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया गया है.अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ६३ पॉजिटव मरीज
२४ घंटे में ३ मरीज की मौत और ७८ हुए स्वस्थ
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. सोमवार को ८८, मंगलवार को ५४, बुधवार को ४५ और गुरूवार को ६३ पॉजिटिव मामले मिलने के बाद यहां कुल केस बढ़कर १९३१ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ६३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीज की मौत हुई है और एक मरीज की मोत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में ५२ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं बीते २४ घंटे में ७८ मरीज स्वस्थ स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक कुल १९३१ संक्रमितों में से १४२२ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४५७ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ३७०२ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १५६ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.बदलापुर में पिछले २४ घंटो में मिले कोरोना के ५१ पॉजिटिव मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है. सोमवार को २१, मंगलवार को ३२, बुधवार को ३३ और गुरूवार को ५१ नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा ८५८ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ५१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ३५ पुरुष, १६ महिला है. जबकि ८५८ कोरोना बाधितों में से अभी ४४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक ३९६ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक १५ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १८४ लोग नपा के कवारंटीन में और १४२० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक १६६२ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ४५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.कल्याण डोंबिवली में एक दिन में कोरोना ने पार किया ५०० का आंकड़ा , मिले ५६० मरीज
स्थिति लगभग नियंत्रण के बाहर
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका की हद में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है तथा स्थिति काफी भयावह है, गुरूवार को क्षेत्र में कुल 560 नए मरीज पाए गए हैं तथा लगातार बढ़ रहा आंकड़ा यह बता रहा है की स्थिति लगभग नियंत्रण के बाहर हो चली है हालांकि गुरूवार से क्षेत्र में लॉक डाउन जाहिर किया गया है लेकिन यह कहाँ तक सफल हो पाता है यह भविष्य ही बताएगा। गुरूवार को मिले मरीजों का आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
कल्याण डोंबिवली में अब तक कुल 7485 लोग कोरोनाग्रस्त हो चुके हैं जिनमे 4268 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं , 3090 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 127 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है , पिछले 24 घंटे में 205 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। मनपा क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं तथा प्रशासन को भी कोस रहे हैं वहीँ सोसल मिडिया पर मनपा आयुक्त के लापरवाह होने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं जो अब तक 100 दिनों के बाद भी कोई ठोस निर्णय लेने में सक्षम नहीं हो सके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें