BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर मनपा ने की २६ एम्बुलेंस और बस की व्यवस्था


कोरोना को रोकने के लिए मनपा आयुक्त कर रहे प्रयास


उल्हासनगर. उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना महामारी ने अपनी जड़ें जमा ली है. यहाँ हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ा ५ हजार को पार कर गया है. हालाँकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज १०० से अधिक मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. इस बीच लोगों की ये शिकायतें लगातार आ रही थी कि मरीजों को लाने- ले जाने के लिए एम्बुलेंस की कमी है. इस बात को संज्ञान में लेते हुए मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने शहर में २६ एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई है. इस संदर्भ में मनपा के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युवराज भदाणे ने बताया कि ठाणे जिले के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के आदेश पर आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, कल्याण के मार्फ़त स्कूल बसों को अधिगृहित कर एम्बुलेंस में रूपांतरित करवाया है. कोविड-१९ के सौम्य, तीव्र और अति तीव्र मरीजों के लिए ऐसी २६ एम्बुलेंस-बस वाहन चालकों समेत स्वास्थ्य अधिकारी की निगरानी में कोविड सेंटरों पर उपलब्ध करवाया गया है. आपको बता दें कि जबसे मनपा के आयुक्त के रूप में डॉक्टर राजा दयानिधि ने पदभार संभाला है तब से वे शहर को कोरोना मुक्त करने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने तीन दिन पूर्व मुंबई के धारावी पैटर्न को यहाँ लागू करने की बात कही है और उस दिशा में वे काम कर रहे हैं. इसके अलावा बढ़ते मरीजों को देखते हुए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनवाने का काम भी उनके द्वारा करवाया जा रहा है ताकि किसी को बेड की कमी ना हो और हर किसी को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.
मनपा के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युवराज भदाणे के अनुसार जो २६ एम्बुलेंस और बस की व्यवस्था की गई है वो इस प्रकार है-

१) कोविड-१९ हॉस्पिटल

 - एमएच-०४-जीपी-८९७९- एम्बुलेंस- ड्राइवर विशाल- मोबाइल नंबर- ८७६०००७७६२.
 - एमएच-०५-डीके-२०३१- एम्बुलेंस- ड्राइवर संतोष- मोबाइल नंबर- ७७१९९२६६४०.

२) टेऊंराम कोविड अस्पताल

- एमएच-४८-के-११५७- एम्बुलेंस- ड्राइवर परशुराम- मोबाइल नंबर-७७९६५४९१३०.
- एमएच-०५-डीके-०१८६- बस (१७ सीटर)- ड्राइवर दीपक दायरे- मोबाइल नंबर- ९९६०००७७६२.
- एमएच-०४-जीपी-१७४३- बस (१७ सीटर)- ड्राइवर अक्षय मोधले- मोबाइल नंबर- ९०६७९६६३४०.

३) आयटीआय 

 - एमएच-०४-जीपी-०४३१- एम्बुलेंस- ड्राइवर संजय जाधव- मोबाइल नंबर- ७७४७८२३१९३.
- एमएच-०४-जी-९५१६- बस (१७ सीटर)- ड्राइवर नितिन आव्हाड- मोबाइल नंबर- ७६६६१६९६७५.

४) रेडक्रॉस अस्पताल

 - एमएच-०५-एजेड-०७८०- एम्बुलेंस- ड्राइवर आशीष गुप्ता- मोबाइल नंबर- ८०८०८०१०३७।
- एमएच-०५-एजेड-०८११- एम्बुलेंस- ड्राइवर बालू मोदहले - मोबाइल नंबर- ८८०५५०२७४६.
- एमएच-०४-जीपी-०८४१- एम्बुलेंस- ड्राइवर कमलेश भगतपुरी- मोबाइल नंबर- ८३७८८३६४६०.

५) कामगार हॉस्पिटल

- एमएच-४३-एच-७१८०- एम्बुलेंस- ड्राइवर समीर खान मोबाइल नंबर- ७३७८६५५४२४.
- एमएच-४३-एच-२६९९- बस (१७ सीटर)- ड्राइवर महम्मद पठान- मोबाइल नंबर- ९८५०२२९३२५.

६) डॉक्टर बाबा साहेब अभ्यासिका

- एमएच-४६-एएच-०५८१- एम्बुलेंस- ड्राइवर सोनू खान मोबाइल नंबर- ८८०६६००९०१.
- एमएच-०४-एचवाय-५७६९- बस (१७ सीटर)- ड्राइवर राज महम्मद- मोबाइल नंबर- ९०२२०५६३६८.
७) टाटा आमंत्रा

- एमएच-०५-डीके-४५४७- एम्बुलेंस- ड्राइवर सुनील हंगीर- मोबाइल नंबर- ८४५९७०६९५५.
- एमएच-०४-जीपी-५६७९- एम्बुलेंस- ड्राइवर मनोज- मोबाइल नंबर- ८९२८६९४५३३.
- एमएच-४३-एच-७३७४- बस- ड्राइवर धनराज (दिन में)- मोबाइल नंबर- ९१६७४७१२९.
ड्राइवर अनवर (रात में)- मोबाइल नंबर- ९८९२१५८१७१.
- एमएच-०४-एफके-३६१९- बस- ड्राइवर राजू सोनावणे (दिन में)- मोबाइल नंबर- ९३७०३१७७२.
ड्राइवर रमेश कदम (रात में)- मोबाइल नंबर- ९०८२१२०४७८.

८) वेदांता कॉलेज

 - एमएच-०३-सीपी-४७९६- एम्बुलेंस- ड्राइवर अब्दुला- मोबाइल नंबर- ९३६५५५१४७९.

९) तहसीलदार कार्यालय

- एमएच-०४-जीपी-२००३- एम्बुलेंस- ड्राइवर गुरुनाथ सावंत- मोबाइल नंबर- ९३५६७४६३१७.
- एमएच-०४-एफके-१९९१- बस (१७ सीटर)- ड्राइवर प्रवीण गुप्ता- मोबाइल नंबर- ८०८००६४६४८.

१०) महानगरपालिका आरोग्य केंद्र (एचपी १ से ६)

- एमएच-०४-एफए-८०८०-बस (हाई एन्ड लौ रिस्क)- ड्राइवर प्रवीण- मोबाइल नंबर- ८७६६७९९९३६.
- एमएच-०५-डीके-५३७३-बस (हाई एन्ड लौ रिस्क)- ड्राइवर आमिर खान- मोबाइल नंबर- ९३७२८०३५६२. ड्राइवर तुलसीराम- मोबाइल नंबर- ८३०८६४३४५३.
- एमएच-०१-सीवी-५०८०-बस (१७ सीटर)- ड्राइवर साहेबराव निकम- मोबाइल नंबर- ८१०८५५३१२२.

११) उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय

- एमएच-०४-एफके-२९४१- एम्बुलेंस- ड्राइवर आकाश गंगावणे- मोबाइल नंबर- ९८६१११८११५.
- एमएच-४८-के-१२८७- एम्बुलेंस- ड्राइवर विक्रम सरकार- मोबाइल नंबर- ७५०६२४३५४७.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID