आंकड़ा ५२८३, स्वस्थ हुए १५३ मरीज, एक्टिव मरीज २०८०
कैंप ३ से मिले ७४ और कैंप ४ से मिले ६७ पॉजिटिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना विस्फोट से लोग सहमे हुए हैं. पिछले दो दिन में ४३९ मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या ५२३८ पर पहुंच गई है. अभी भी २०८० मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा. वहीं मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में पिछले 24 घंटे में ३ मरीजों की मौत बताई गई है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या ७७ पर पहुंच गई है.मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में २३७ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद आंकड़ा ५२३८ पर पहुंच गया है. हालाँकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि इस वायरस से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं शुक्रवार को १५३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ३१२६ तक पहुंच गई है. इस प्रकार २०८० एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. शुक्रवार को जो २३७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ३९ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १३ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ७४, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ६७ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ४२ मरीज.
इस प्रकार कैंप ३ और कैंप ४ में लगातार सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जबकि २४ घंटे के दौरान कैंप ५ में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है.
कहाँ मिले कितने मरीज
https://drive.google.com/file/d/164N4Y3-DHU5BYx5DG-Es5qDIsL2Uzzf_/view?usp=drivesdk
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ९६ पॉजिटव मरीज, आंकड़ा २९६६
२४ घंटे में स्वस्थ हुए ३७ मरीज, एक्टिव मरीज ४७३
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण थम नहीं रहे हैं जिससे लोगों के बीच भय बना हुआ है. हर रोज दर्जनों नए मामले सामने आने से स्थिति गंभीर होती जा जा रही है. अबतक इस महामारी की चपेट में आने से ११२ लोगों की जानें जा चुकी है. बुधवार को ५५, गुरुवार को ४१ और शुक्रवार को ९६ नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस बढ़कर २९६६ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ९६ पॉजिटिव सामने आये हैं जिनमे ३४ महिला और ६२ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ६४ और पश्चिम में ३२ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीजों की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में ११२ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल २९६६ संक्रमितों में से २३८१ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४७३ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ५१६० लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें ११८ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.कल्याण डोंबिवली में कोरोना का आंकड़ा १५ हजार के पार, शुक्रवार को मिले ४०७ नए मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) :कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में 407 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15005 तक पहुंच गई है वहीं शुक्रवार को 6 लोगों की मौत होने कर बाद कुल मृतकों की संख्या 231 हो गई है। कल्याण डोंबिवली मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 8602 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर चले गए है और 6172 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, वहीं कोरोना से लड़ते हुए 231 लोगों की जांन जा चुकी है जिससे कल्याण डोंबिवली के नागरिकों में कोरोना का खौफ़ और बढ़ गया है। शुक्रवार को मिले नये मरीजों में क्षेत्र के अनुसार कल्याण पूर्व में 90 मरीज, कल्याण पश्चिम में 103 मरीज, डोंबिवली पूर्व में 119 मरीज, डोंबिवली पश्चिम में 57 मरीज, मांडा टिटवाला में 11 मरीज, मोहना में 21 मरीज और पिसवली परिसर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए है।
बदलापुर में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ६४ पॉजिटिव मरीज आंकड़ा १७६७, एक्टिव मरीज ६९३
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है. लगातार कोरोना मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि संक्रमण से हर रोज दर्जनों लोग चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को ८९, गुरुवार को ९० और शुक्रवार को ६४ नए मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा १७६७ हो गया है. यानि बीते तीन दिनों का आंकड़ा देखें तो इन दिनों के दौरान ही २४३ नए मरीज सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ६४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ४३ पुरुष और २१ महिला है. जबकि १७६७ कोरोना बाधितों में से अभी ६९३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि १०४८ लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २६ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में २५० लोग नपा के कवारंटीन में और २१५२ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक २८८० लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १५४ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
पनवेल में मिले कोरोना के १४५ पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीज १४३२
पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है. यहां कोरोना मरीजों के मामले लगातार सामने आने से लोगों में भय है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है और मनपा प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागृत भी कर रही है लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं. यहां अब तक १०८ लोगों की मौत हो चुकी है और बुधवार को १८०, गुरुवार को १३४ और शुक्रवार को १४५ नए मामले सामने आने से कोरोना के कुल ४६१४ मामले सामने आ चुके हैं. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के १४५ मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर ३०७४ हो गई है. जबकि १४३२ एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६६.६२ प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक १०८ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक १२९४३ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें २६४ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें