पिछले २४ घंटो में ४ की मौत , स्वस्थ हुए १३६ मरीज वही एक्टिव मरीज १८०५
उल्हासनगर : उल्हासनगर में रविवार को कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा ४००० पाड़ कर गया . मनपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुल २८६ लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे कि उल्हासनगर में अब तक के कोरोना संक्रमितों की संख्या ४२०० जा पहुंची है साथ ही पिछले २४ घंटो में १३६ मरीज कोरोना के उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे , इससे अब तक कोरोना से स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या २३२८ हो चुकी है वही पिछले २४ घंटो में ४ मरीजो की मृत्यु के बाद अब तक मृतको की संख्या बढ़कर ६७ हो चुकी है
कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/119_EcUrRwasbrXvgc1We8xXylZa2F1-3/view?usp=drivesdk
कल्याण डोंबिवली में मिले कोरोना के ६६१ नए मामले , एक्टिव मरीज ६२६९
पिछले २४ घंटो में कोरोना से ८ की मौत , ४५ मरीज उपचार के बाद हुए स्वस्थ
कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में रविवार को कोरोना के ६६१ नए मामले सामने आने से क्षेत्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या १२८१३ पर जा पहुंची है वही ४५ मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौटे , जिससे कि अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजो का आंकड़ा ६३५५ हो चुका है . वही ८ मरीजो के मृत्यु के बाद अब कुल मृतको का आंकड़ा बढ़कर १८९ जा पहुंचा है .
आज मिले ६६१ मरीजों में १२९ कल्याण पूर्व से , १७२ कल्याण पश्चिम से , डोंबिवली पूर्व से १९० , डोंबिवली पश्चिम से ११८ , माडा टिटवाला से १४ , मोहना से ३७ तथा पिसवली से १ पोसिटिव मरीज मिला है
अंबरनाथ में मिले १०० कोरोना पॉजिटव, ४ की मौत
२४ घंटे में स्वस्थ हुए ९० मरीज, एक्टिव मरीज ४२५
पिछले २४ घंटो में ४ की मौत , स्वस्थ हुए १३६ मरीज वही एक्टिव मरीज १८०५
उल्हासनगर : उल्हासनगर में रविवार को कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा ४००० पाड़ कर गया . मनपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुल २८६ लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे कि उल्हासनगर में अब तक के कोरोना संक्रमितों की संख्या ४२०० जा पहुंची है साथ ही पिछले २४ घंटो में १३६ मरीज कोरोना के उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे , इससे अब तक कोरोना से स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या २३२८ हो चुकी है वही पिछले २४ घंटो में ४ मरीजो की मृत्यु के बाद अब तक मृतको की संख्या बढ़कर ६७ हो चुकी है
कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/119_EcUrRwasbrXvgc1We8xXylZa2F1-3/view?usp=drivesdk
कल्याण डोंबिवली में मिले कोरोना के ६६१ नए मामले , एक्टिव मरीज ६२६९
पिछले २४ घंटो में कोरोना से ८ की मौत , ४५ मरीज उपचार के बाद हुए स्वस्थ
कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में रविवार को कोरोना के ६६१ नए मामले सामने आने से क्षेत्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या १२८१३ पर जा पहुंची है वही ४५ मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौटे , जिससे कि अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजो का आंकड़ा ६३५५ हो चुका है . वही ८ मरीजो के मृत्यु के बाद अब कुल मृतको का आंकड़ा बढ़कर १८९ जा पहुंचा है .
आज मिले ६६१ मरीजों में १२९ कल्याण पूर्व से , १७२ कल्याण पश्चिम से , डोंबिवली पूर्व से १९० , डोंबिवली पश्चिम से ११८ , माडा टिटवाला से १४ , मोहना से ३७ तथा पिसवली से १ पोसिटिव मरीज मिला है
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तो लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन चिंताजनक बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से हर रोज ४-५ मरीजों की मौत हो रही है. अबतक कोरोना की चपेट में आने से ८८ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शुक्रवार को कोरोना के ४७ पॉजिटिव मरीज सामने आये थे लेकिन शनिवार को ९९ और रविवार को १०० नए मामले आने के बाद अब यहां कुल केस बढ़कर २६७४ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना के १०० पॉजिटिव सामने आये हैं जिनमे ४७ महिला और ५३ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ६८ और पश्चिम में ३२ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीज की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में ८८ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल २६७४ संक्रमितों में से २१६१ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४२५ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ४६२९ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हंर जिनमें १०३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. नपा ने शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत ६ जोन घोषित किया है जिसके तहत ७५ इलाके कन्टेनमेंट जोन में हैं जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें