आंकड़ा ३६१९ , स्वस्थ हुए १३५ मरीज , एक्टिव मरीज १५०३
पांच दिन में ८०१ कोरोना पॉजिटिव मामले
उल्हासनगर। उल्हासनगर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी उग्रता दिखा रहा है. खासकर आंकड़ों के खेल से हर कोई हैरान परेशान है. कभी कम तो कभी आंकड़ों में ऐसा उछाल आता है कि लोग डरे हुए हैं. हर रोज डेढ़ सौ से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को १५९, मंगलवार को ११९, बुधवार को १७२, गुरुवार को १६४ और शुक्रवार को १९५ नए मामले आने के बाद आंकड़ा ३६१९ पर पहुंच गया है. यानी पांच दिनों में ८०१ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि सोमवार को ११२, मंगलवार को २२७, बुधवार को १०२, गुरुवार को ११६ और शुक्रवार को १३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २०५४ तक पहुंच गई है. जबकि इस वायरस से अबतक ६२ लोगों कि मौत हो चुकी हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १९५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इस प्रकार १५०३ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अब तक ६२ मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को जो १९५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ३९ मरीज, कैंप दो से मिले कुल २३ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ४७ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ६८ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १८ मरीज.
इस प्रकार कैंप तीन और कैंप ४ में लगातार सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. खासकर शहर के गोल मैदान, १७ सेक्शन परिसर, खेमानी परिसर, सेंचुरी रेयान कॉलोनी, सेन्ट्रल हॉस्पिटल एरिया, चोपड़ा कोर्ट परिसर, मराठा सेक्शन, सेक्शन २९, सम्राट अशोक नगर, सुभाष टेकड़ी परिसर, लाल चक्की चौक (४ नंबर), कुर्ला कैंप परिसर कोरोना के हॉट स्पॉट बने हुए हैं.
कल्याण डोंबिवली में मिले कोरोना के ६०६ मरीज, बढ़ाया गया लॉक डाउन, स्थिति काफी गंभीर
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : एक दिन में मिलने वाले अब तक के सबसे बड़े आंकड़े के रूप में आज कोरोना मरीजों की संख्या पाई गई है और शुक्रवार को कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 606 मरीज पाए गए हैं, मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी नें स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए कल्याण डोंबिवली में लॉक डाउन को 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है। कल्याण डोंबिवली की स्थिति काफी चिंताजनक है तथा कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 8 लोगों की मौत हुई है तथा 525 मरीज ठीक हुए हैं।
मनपा क्षेत्र में अब तक कुल 11537 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं जिसमे 5292 एक्टिव मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है 6073 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 172 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
मनपा प्रशासन द्वारा लॉक डाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है तथा जो लॉक डाउन 12 जुलाई को समाप्त होने वाला था वह अब 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। मनपा आयुक्त नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है तथा यह भी स्पष्ट किया है कि सभी प्रतिबंध पूर्ववत लागू रहेंगे। इस तरह की खराब स्थिति के बावजूद सड़कों पर लोगों का निकलना बंद नही हुआ है, लॉक डाउन के बाद भी इस कदर बढ़ रही मरीजों की संख्या इसका साफ उदाहरण है।
अंबरनाथ में पिछले २४ घंटो में मिले ४७ कोरोना पॉजिटव, ६ की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ८० लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शुक्रवार को कोरोना के ४७ पॉजिटिव मरीज सामने आने से यहां कुल केस बढ़कर २४७५ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ४७ पॉजिटिव सामने आये हैं जिनमे २० महिला और २७ पुरुष हैं. आंकड़ों को देखें तो अंबरनाथ पूर्व में ३५ और पश्चिम में १२ मामले आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीज की मौत हुई है. इस प्रकार कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में ८० व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक कुल २४७५ संक्रमितों में से १९२६ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४०६ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ४४३८ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हंर जिनमें १९९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. शहर में २० स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, इनमें कैलास नगर, बुआपाड़ा, नेताजी मार्केट, ग्रीन सिटी, धारा रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है.
बदलापुर में फिर दिखा कोरोना का कहर, मिले ८२ पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा १२७६
२४ घंटे में स्वस्थ हुए २४ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण की रफ्तार गुरुवार को धीमी दिखी जब ३६ कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी नपा द्वारा दी गई लेकिन शुक्रवार को अचानक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का आंकड़ा उछलकर ८२ हो गया. दरअसल सोमवार को ३८, मंगलवार को ६२, बुधवार को ८५ मामले आये थे जिसके बाद गुरुवार को अचानक ३६ पॉजिटिव मामले आये और फिर शुक्रवार को अचानक ८२ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा १२७६ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ८२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें ५६ पुरुष, २६ महिला है. जबकि १२७६ कोरोना बाधितों में से अभी ६६० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं राहत वाली बात ये है कि बीते २४ घंटे में २४ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं और इस प्रकर अब तक ५९६ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक २० लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में २४५ लोग नपा के कवारंटीन में और २३३० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक २२४६ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें १२० लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.
पनवेल में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले १८१ पॉजिटिव मरीज
२४ घंटे में ९७ मरीज स्वस्थ्य, २ की मौत, एक्टिव मरीज १३१६
पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी रफ़्तार में है. कभी आंकड़े कम हो जाते हैं तो कबि आंकड़े अचानक बढ़ जाते हैं. प्रशासन इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव उपाय योजना कर रही है लेकिन फ़िलहाल कोरोना का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार को १६५ और शुक्रवार को १८१ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा अब ३५११ पर पहुंच गया है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के १८१ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर ३५११ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ९७ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार ३५११ कोरोना बाधितों में से अबतक २१०३ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि १३१६ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ५९.९० प्रतिशत है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीज की मौत के बाद अबतक ९२ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ९००७ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें १५३ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें