पहले पुत्र अब पत्नी की सुरक्षाकर्मी को कोरोना
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री पर कोरोना वायरस लगातार दस्तक दे रहा है. कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही मातोश्री के पास इस वायरस के संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा के कलानगर में स्थित मुख्यमंत्री निवास के पास सबसे पहले एक चाय बेचने वाला एक शख्स कोरोना से संक्रमित हुआ था. उसके बाद मातोश्री की सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास वर्षा पर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे पुत्र तेजस ठाकरे की सुरक्षा में तैनात 2 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें