BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर बुधवार को मिले ६८ कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा १९८२




 २४ घंटे में १ मरीज की मौत, ४० हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ८५१      

उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के १०० से अधिक मामले आते थे लेकिन बुधवार को आंकड़ा १०० से नीचे रहा. रविवार को १०१, सोमवार को १३७, मंगलवार को १४८ नए मरीज सामने आये थे लेकिन बुधवार के दिन ६८ नए मामले आये हैं. जबकि इस वायरस से अबतक ४८  लोगों की मौत हो चुकी हैं. बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के ६८  मरीज पाए गए. हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद अब तक १०८३ मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है. बुधवार को कोरोना के ६८ नए मामले आने के बाद यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १९८२ हो गई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में ६८ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि रविवार को ५९, सोमवार को ५३, मंगलवार को ६० और बुधवार को ४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०८३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार ८५१  एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १  मरीज की मौत के बाद अब तक ४८ मरीजों की मौत हो चुकी है. मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जो ६८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है-

कैंप एक से मिले कुल १० मरीज

सेंचुरी रेयान कॉलोनी के पास से ३, चरणदास चौक परिसर से १, साधुबेला स्कूल के पास से २, भीम नगर से १, बसंतराम चौक परिसर से १, शिवनेरी नगर से १ और कैंप १ परिसर से १ मरीज.

- कैंप दो से मिले कुल १४ मरीज

शिरू चौक परिसर से २, अमन टॉकीज के पास २, सोनार मार्केट से १, कैंप २ परिसर से १, पप्पू सोसायटी के पास से १, झूलेलाल रोड परिसर से १, खेमानी चौक परिसर से १, ओटी सेक्शन परिसर से १, नेहरू चौक परिसर से २ तथा गोल मैदान परिसर ३ मरीज.

- कैंप तीन से मिले कुल १८ मरीज

१७ सेक्शन परिसर से ४, जसलोक स्कूल के पास से २, उमनपा कार्यालय के पास से १, फाल्वर लाइन परिसर से १, सम्राट अशोक नगर से १, अनिल-अशोक सिनेमा के पास से १, उल्हासनगर रेलवे स्टेशन के पास से १, सेन्ट्रल हॉस्पिटल एरिया से १, शांति नगर से १, कैंप ३ परिसर से ४ और कौशल नगर से १ मरीज.   

- कैंप चार से मिले कुल १४ १७

२४ नंबर स्कूल के पास से १, आदर्श नगर से १, सुभाष टेकड़ी परिसर से १, सेक्शन २७ परिसर से १, भीम कॉलोनी से १, सेक्शन २५ परिसर से १, सद्गुरु नगर से २, मौर्या नगरी के पास से २, कुर्ला कैंप परिसर से २, कैंप ४ परिसर से १ तथा सेक्शन २८  परिसर से १ मरीज.

- कैंप पांच से मिले कुल १२ मरीज

ओटी सेक्शन से १, नेताजी चौक परिसर से २, सब्जी मार्केट के पास से १, दशहरा मैदान के पास से १, सेक्शन ४० परिसर से १, वीर सावरकर नगर से १, प्रभाराम मंदिर रोड परिसर से १, पोस्ट ऑफिस के पास से १, साईं वसंतशाह दरबार से १ और कैंप ५ परिसर से २ नए मरीज मिले हैं.

उल्हासनगर में गुरुवार शाम से १० दिनों का संपूर्ण लॉक डाउन 

 जनता कर्फ्यू का पालन करें- मनपा आयुक्त 

उल्हासनगर. उल्हासनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से आख़िरकार मनपा के नवनियुक्त आयुक्त डॉक्टर डॉक्टर राजा दयानिधि ने १० दिनों का संपूर्ण लॉक डाउन का आदेश बुधवार शाम जारी किया है. आदेश के अनुसार गुरुवार २ जुलाई की शाम ५ बजे से १२ जुलाई की शाम ५ बजे तक संपूर्ण शहर अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर लॉक डाउन रहेगा. अत्यावश्यक सेवा के लिए भी आयुक्त ने दिशा निर्देश जारी किया है. आयुक्त डॉक्टर डॉक्टर राजा दयानिधि ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर तभी निकलें जब अत्यावश्यक काम हो और फेस मास्क लगाकर ही निकलें। आपको बता दें कि उल्हासनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी के साथ फ़ैल रहा है. आज संक्रमितों की संख्या करीब २ हजार तक पहुंच चुकी है जिसके बाद टीओके प्रमुख ओमी कालानी ने  1 जुलाई से ७ जुलाई तक सेल्फ लॉक डाउन की अपील की थी. जिसके बाद प्रायः सभी राजनीतिक दलों ने प्रशासन से संपूर्ण लॉक डाउन की मांग की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आखिरकार मनपा आयुक्त डॉक्टर डॉक्टर राजा दयानिधि ने २ जुलाई की शाम ५ बजे से १२ जुलाई की शाम ५ बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है. आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे जनता कर्फ्यू का पालन करें।

कल्याण डोंबिवली में मिले कोरोना के ३५० नए मरीज, ४९६ मरीज हुए ठीक 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में बुधवार को 350 नए कोरोना के मरीज पाए गए तथा पिछले 24 घंटे  के दौरान 496 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गौरतलब हो कि  कडोमनपा द्वारा 2 जुलाई से कड़े लॉक डाउन की घोषणा की गयी है जिसकी वजह है की मनपा क्षेत्र की जनता नियमों का कहीं न कहीं उल्लंघन कर रही थी जिसके कारण मरीजों की संख्या अन लॉक -1 के बाद तेजी से बढ़ रही थी साथ ही तमाम जनप्रतिनिधि कड़े लॉक डाउन की मांग भी कर रहे थे। 
कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में बुधवार का आंकड़ा कुछ संतोषप्रद है अब तक कुल 6925 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं जिनमे 3917 मरीजों का उपचार चल रहा है 2885 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 123 लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घण्टे में केवल 3 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है जो पिछले दिनों की तुलना में कम है। 
मनपा के स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज डोंबिवली पूर्व में पाए गए थे। मंगलवार को कल्याण पूर्व में 118 , कल्याण पश्चिम में 117 डोंबिवली पूर्व में 136 , डोंबिवली पश्चिम में 65 तथा मांडा टिटवाला में 26 मरीज पाए गए थे।  बुधवार का विस्तृत आंकड़ा मनपा द्वारा खबर लिखे जाने तक जारी नहीं किया गया है।

अंबरनाथ में कंट्रोल में नहीं कोरोना, मिले ४५ पॉजिटव मरीज   

  
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. इसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश हर रोज के आंकड़ों को देखकर लगता है नाकाम साबित हो रही है. रविवार को ४५, सोमवार  को ८८ , मंगलवार को 54 और बुधवार को ४५ पॉजिटिव मामले मिलने के बाद यहां कुल केस बढ़कर १८६८ हो गए हैं. नपा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना के ४५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना से शहर में ४८ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं बीते २४ घंटे में ९९ मरीज स्वस्थ स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और इस प्रकार अबतक कुल १८६८  संक्रमितों में से १३४४ मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि ४७३ एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया गया है कि अब तक ३६३६ लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं जिनमें १६६ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.

बदलापुर में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ३३ पॉजिटिव मरीज

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने के बजाय हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को ३५, सोमवार को २१, मंगलवार को ३२ और बुधवार को ३३ नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा ८०७ हो गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान जिन ३३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें २८ पुरुष, ५ महिला है. जबकि ८०७ कोरोना बाधितों में से अभी ३९८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं अब तक ३९४ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि अबतक १५ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शहर में १८४ लोग नपा के कवारंटीन में और १२२७ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने आजतक १५८८  लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें २९ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.


पनवेल में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले १३६ कोरोना पॉजिटिव 

२४ घंटे में ६० मरीज स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ८०८  

पनवेल। पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है. हालांकि इस महामारी के प्रति कई लोगों ने भी गंभीरता नहीं दिखाई जिसका खामियाजा अब सभी को भुगतना पड़ रहा है. आज आलम यह है कि मनपा के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना के दर्जनों मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को १३१, मंगलवार को १२७ और बुधवार को १३६ नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा २२७७ पर पहुंच गया है. हालांकि बेहतर उपचार से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी है. मनपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के १३७ मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर २२७७ हो गई है. वहीं २४ घंटे के दौरान ३४ मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं और इस प्रकार २२७७ कोरोना बाधितों में से अबतक १३९२ मरीज बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं जबकि ८०८ मरीजों का उपचार चल रहा है. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या ६१.१३ प्रतिशत है. वहीं अबतक ७७ मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच मनपा द्वारा अबतक ६४७३ लोगों की जाँच करवाई गई है जिनमें ८५ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना बांकी है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID