आंकड़ा ६४१८, अबतक स्वस्थ हुए ४४४३ मरीज, एक्टिव मरीज १८६३
उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे युद्ध स्तर पर उपाय योजना का असर पिछले तीन दिनों से दिख रहा है. बीते तीन दिनों से मरीजों की संख्या आधी हो गई जो निश्चित रूप से प्रशासन समेत शहरवासियों के लिए राहत की खबर है. हालांकि अभी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अक्सर आंकड़ों में उतार चढाव देखा जाता है. वहीं लोगों को भी लापरवाही वाली आदतें बंद करनी होगी तभी आगे सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ७१ नए मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ९२ पॉजिटिव मरीज और शनिवार को १०४ मरीज मिले थे. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या ११२ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ६४१८ लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ४४४३ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी भी १८६३ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ११० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ४४४३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १८६३ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. रविवार को जो ७१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १२ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ६ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ११ मरीज, कैंप चार से मिले कुल २५ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १७ मरीज.कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇
Covid Press Note
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें