BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कोरोना के मिले ७१ पॉजिटिव मरीज , वही स्वस्थ हुए ११० मरीज




आंकड़ा ६४१८, अबतक स्वस्थ हुए ४४४३ मरीज, एक्टिव मरीज १८६३       

उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे युद्ध स्तर पर उपाय योजना का असर पिछले तीन दिनों से दिख रहा है. बीते तीन दिनों से मरीजों की संख्या आधी हो गई जो निश्चित रूप से प्रशासन समेत शहरवासियों के लिए राहत की खबर है. हालांकि अभी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अक्सर आंकड़ों में उतार चढाव देखा जाता है. वहीं लोगों को भी लापरवाही वाली आदतें बंद करनी होगी तभी आगे सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ७१ नए मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ९२ पॉजिटिव मरीज और  शनिवार को १०४ मरीज मिले थे. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या ११२ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ६४१८ लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ४४४३ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी भी १८६३ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर ११० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ४४४३  तक पहुंच गई है. इस प्रकार १८६३ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. रविवार को जो ७१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १२ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ६ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ११ मरीज, कैंप चार से मिले कुल २५ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १७ मरीज.

कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇


Covid Press Note


महात्मा ज्योतिबा फुले स्कीम के तहत नहीं हो रहा गरीबों का कोरोना इलाज- भारत गंगोत्री


उल्हासनगर। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों का इलाज महात्मा ज्योतिबा फुले स्कीम के तहत करने की घोषणा की है और ये स्कीम उल्हासनगर में भी लागू है लेकिन दुर्भाग्य ही कहेंगे कि कैंप ३, शांतिनगर परिसर में स्थित डेडिकेटेड सत्य साईं प्लेटिनम कोविड अस्पताल में महात्मा ज्योतिबा फुले स्कीम के तहत गरीबों का इलाज नहीं हो रहा है. ये आरोप लगाया है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव और उल्हासनगर मनपा में पार्टी के गट नेता भरत गंगोत्री ने. दैनिक धनुषधारी से बातचीत में श्री गंगोत्री ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने ये स्कीम २१ तारीख को ही यहां शुरू कर दी है लेकिन इस स्कीम के तहत इस अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है. भरत गंगोत्री ने ये भी बताया कि ज्योतिबा फुले स्कीम के तहत स्वास्थ्य विभाग का एक आदमी सत्य साईं प्लेटिनम कोविड अस्पताल में रहना जरुरी है लेकिन जब पूछताछ की जाती है तब वो आदमी जगह पर मौजूद नहीं रहता है. ना ही उसका मोबाइल नंबर और पता किसी को मालूम है. इसलिए हमारी ये मांग है कि स्वास्थ्य विभाग के उस आदमी का मोबाइल नंबर और पता सार्वजनिक किया जाये ताकि मरीज उनसे संपर्क कर सकें. गट नेता भारत गंगोत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ज्योतिबा फुले स्कीम लागू कर दी है लेकिन इस अस्पताल में अबतक किसी भी मरीज का इलाज इस स्कीम के तहत नहीं किया गया है. श्री गंगोत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से डेडिकेटेड सत्य साईं प्लेटिनम कोविड अस्पताल की शिकायत की है और उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID