BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में लॉक डाउन ख़त्म करने की सवर्दलिय मांग को आयुक्त ने माना



कन्टेनमेंट जोन को छोड़ अन्य इलाकों में आज से पी१-पी२ के तहत खुलेगी दुकानें 

उल्हासनगर. कोरोना महामारी के चलते पिछले ४ महीने से अधिक समय से सरकार ने लॉक डाउन किया है. यानि कुछ शर्तों के साथ अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठानें ४ महीने से भी अधिक समय से बंद है. इससे उल्हासनगर में आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी भी परेशान हैं. आलम यह है कि इस लॉक डाउन के चलते कई लोग बेरोजगार हो गए हैं तो कई लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. खासकर व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर के मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि से सभी पार्टियों टीम ओमी कालानी, भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, मनसे तथा व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था उल्हास ट्रेड असोसिएशन (यूटीए) ने २३ जुलाई से शहर में दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की थी. आख़िरकार आयुक्त ने सभी की बातों को मान्य करते हुए तथा शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए आज २३ जुलाई से कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य इलाकों में लॉक डाउन हटा दिया है. यानि जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले है और उन इलाकों को मनपा ने कन्टेनमेंट जोन में रखा है, उन इलाकों में लॉक डाउन के नियम लागु रहेंगे तथा अन्य शहर के अन्य इलाकों में दुकानें तथा प्रतिष्ठान पी१-पी२ के तहत सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक खुलेंगे.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID