आंकड़ा ६७४१, अबतक स्वस्थ हुए ५२६१ मरीज, एक्टिव मरीज १३५२
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना के आंकड़ों में उतार चढाव बरकरार है. मंगलवार को ५० और बुधवार को ८५ वहीं गुरुवार को ६८ मामले सामने आये हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ६८ नए मरीज मिले हैं. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १२८ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ६७८१ लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ५२६१ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी १३५२ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर सर्वाधिक २१८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ५२६१ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १३५२ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. गुरुवार को जो ६८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ६ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ४ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १६ मरीज, कैंप चार से मिले कुल २७ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १५ मरीज.
कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇
..........................................................................................
उल्हासनगर में `चेस द वायरस’ मुहिम के तहत ६ जगहों पर शुरू हुआ एंटीजन टेस्ट सेंटर- युवराज भदाणे
आधे घंटे में मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट
उल्हासनगर. उल्हासनगर में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि हर संभव प्रयास कर रहे हैं और इस दिशा में उन्हें सफलता भी मिल रही है. अब आयुक्त ने कोरोना की जांच गति को तेज करने के उद्देश्य से शहर में ६ जगहों पर एंटीजन टेस्ट सेंटर शुरू करवाया है जहां लोगों की कोरोना जांच करवाई जाएगी और आधे से एक घंटे में रिपोर्ट मिल जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए मनपा के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युवराज भदाणे ने बताया कि इसके लिए उल्हासनगर मनपा द्वारा ५००० रैपिड एंटीजन टेस्ट किट कोविड-19 मरीज़ों के लिये निःशुल्क उपलब्ध करवाए गये हैं. जिन ६ जगहों पर एंटीजन टेस्ट सेंटर शुरू करवाया गया है वो इस प्रकार है- रेडक्रॉस सेंटर उल्हासनगर 3, मिडटाउन रोटरी हॉल, गोल मैदान उल्हासनगर 1, एसईएस स्कुल उल्हासनगर 2, प्राइम डायग्नोस्टिक उल्हासनगर 3, परफेक्ट लेबोरेटरी उल्हासनगर 4, उमनपा स्कूल २८ नंबर, उल्हासनगर ५. श्री भदाणे ने बताया कि एंटीजन टेस्ट सेंटर के बाबत वैद्यकीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उल्हासनगर ५ स्थित स्कूल क्रमांक २६ में एंटीजन टेस्ट सेंटर शुरू करने की जानकारी प्रसिद्धीपत्रक में संबंधित विभाग द्वारा गलती से दी गई थी लेकिन अब स्कूल क्रमांक २८ में एंटीजन टेस्ट सेंटर शुरू किया गया है. इसलिए सभी लोग इस सुधारित बात पर ध्यान दें.
- मात्र आधे घंटे में मिल जाती है जांच रिपोर्ट
रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से नाक से नमूने लिए जाते हैं। इस एक किट की कीमत ४५० रुपये है। अन्य माध्यमों से की गई कोरोना पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लग जाते हैं जबकि इस किट से सिर्फ आधे घंटे में ही जांच रिपोर्ट आ जाती है। जिससे कोरोना बाधित मरीजों की पहचान कर शीघ्र उपचार करने व कोरोना के प्रसार को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसी तरह से मुंबई के धारावी क्षेत्र में ‘चेस द वायरस’ मुहिम के तहत कोरोना को नियंत्रित किया गया.
........................................................................................
युद्धस्तर पर उल्हासनगर में दवाओं का छिड़काव
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना वायरस को रोकने के लिए मनपा प्रशासन हर संभव उपाय योजना पर काम कर रही है. परिणामस्वरूप पिछले कुछ दिनों से शहर में मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है. मानव बल और मशीनों की सहायता से व्यापक स्तर पर जंतुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. स्वयं मनपा आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि शहर में साफ-सफाई, स्वच्छता और महामारी को रोकने को लेकर लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इस बारे में जनकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी डॉ. युवराज भदाणे ने बताया कि सार्वजानिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा २ फायर ब्रिगेड वाहन, ३ मोबाइल ट्रैक्टर और २ मुलजेट वाहन की सहायता से सोडियम हाइपोक्लोइड का छिड़काव शनिवार १ अगस्त से पूरे शहर में करवाने का आदेश आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि ने दिया है.
Ulhasnagar main 1 Aug se lockdown extended hai kya
जवाब देंहटाएं