BREAKING NEWS
featured

कोरोना को लेकर सांसद और उमनपा आयुक्त ने डॉक्टरों के साथ वेबिनार के जरिये किया विचार विमर्श



 • मुंबई के डॉक्टर लकड़ावाला और डॉक्टर नीता वट्टी ने दिए सुुझाव 

• रेमडीसीवेर और टोक्लिज़िमब इंजेक्शन खरीदने का डॉक्टर प्रकाश नाथानी ने दिया सुझाव 

• उल्हासनगर के ७६ डॉक्टरों ने लिया वेबिनार में भाग 

उल्हासनगर. उल्हासनगर में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने, उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने तथा लोगों की जान ना जाये इसके लिए शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि प्रयत्नशील हैं. इसी कड़ी में कल सांसद और उमनपा आयुक्त ने मुंबई के दो नामचीन डॉक्टरों तथा उल्हासनगर के प्रायः सभी डॉक्टरों के साथ एक वेबिनार के जरिये कोरोना महामारी को रोकने, उसकी उपचार पद्धति तथा कोरोना से लोगों की जान ना जाये आदि को लेकर विचार विमर्श किया. इस वेबिनार में उल्हासनगर के ७६ डॉक्टर उपस्थित थे तथा मुंबई के नामचीन डॉक्टर लकड़ावाला और डॉक्टर नीता वट्टी ने  डॉक्टरों के सवालों का जवाब तथा कोरोना को कंट्रोल में करने के सुझाव दिए. साथ ही मरीजों की मौत रोकने को लेकर भी उपाय और सावधानी बरतने के सुझाव दिए. वहीं इंडियन मेडिकल असोसिएशन के उल्हासनगर अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश नाथानी ने कोरोना मरीजों के लिए कारगर रेमडीसीवेर और टोक्लिज़िमब इंजेक्शन के संदर्भ मनपा आयुक्त डॉ. दयानिधि से जानना चाहा जिसपर उन्होंने बताया कि मनपा ५०० इंजेक्शन खरीद रही है. इसपर सांसद श्रीकांत शिंदे ने भी मनपा को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. बता दें कि डॉक्टर लकड़ावाला मुंबई के जाने-माने डॉक्टर हैं और पिछले चार महीने से मुंबई के वर्ली इलाके में ई मॉनिटरिंग के जरिये कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य करने में अपनी टीम के साथ लगे हैं.

क्या होता है ई मॉनिटरिंग

ई मॉनिटरिंग के जरिये दूर से ही बैठकर डॉक्टर कोरोना रोगियों की निगरानी करता है. जहां पेशेंट को रखा जाता है है वहां सीसीटीवी कैमरे से उन पेशन्टों की हरकतों पर डॉक्टर नजर रखते हैं और उपचार करते हैं. इससे डॉक्टर तथा अन्य मेडिकल स्टाफ को कोरोना का इंफेक्शन होने का खतरा ना के बराबर रहता है.
« PREV
NEXT »

1 टिप्पणी

Facebook Comments APPID