Add caption |
पिछले २४ घंटो में स्वस्थ हुए १९३ मरीज
आंकड़ा ६५८८, अबतक स्वस्थ हुए ४८३२ मरीज, एक्टिव मरीज १६३७
उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर किए जा रहे उपाय योजना का असर दिख रहा है. जो निश्चित रूप से प्रशासन समेत शहरवासियों के लिए राहत की खबर है. खासकर मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि की कार्यकुशलता से ये सब संभव हो पा रहा है. हालांकि अभी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अक्सर आंकड़ों में उतार चढाव देखा जाता है. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ५० नए मरीज मिले हैं. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या ११९ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ६५८८ लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ४८३२ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी १६३७ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर १९३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ४८३२ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १६३७ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. मंगलवार को जो ५० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ७ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ७ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ३१ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ४ मरीज.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें