आंकड़ा ६३७४, अबतक स्वस्थ हुए ४३३३ मरीज, एक्टिव मरीज १८३२
उल्हासनगर। कोरोना महामारी को रोकने के लिए उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा किए जा रहे युद्ध स्तर पर उपाय योजना का असर दिख रहा है. जहां पिछले कुछ दिनों से शहर में २५० से भी अधिक मरीज मिल रहे थे वहीं दो दिनों से अचानक मरीजों की संख्या काफी कम होने लगा है. हालांकि अभी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अक्सर आंकड़ों में उतार चढाव देखा जाता है. शुक्रवार को ९२ पॉजिटिव मरीज मिले थे वहीं शनिवार को १०४ मरीज मिले हैं. शनिवार को मरीजों की संख्या तो बढ़ी है लेकिन जुलाई महीने के शुरूआती दिनों की तुलना करें तो फिलहाल कम नजर आ रहा है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १०९ हो गई है. जबकि १०४ नये पाजिटिव मरीज मिले हैं. अब तक उल्हासनगर में कुल ६३७४ लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ४३३३ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी भी १८३२ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर २२१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ४३३३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १८३२ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. शनिवार को जो १०४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल १२ मरीज, कैंप दो से मिले कुल ३ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल २६ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ३५ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल २६ मरीजकहाँ मिले कितने मरीज
List Of Areas Of Corona Patients
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें