BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी, मिले ९२ पॉजिटिव मरीज



आंकड़ा ६२७०, अबतक स्वस्थ हुए ४११२ मरीज, एक्टिव मरीज २०५३              

उल्हासनगर। कोरोना महामारी को रोकने के लिए उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा किए जा रहे युद्ध स्तर पर उपाय योजना का असर शुक्रवार को दिखाई दिया जब बीते २४ घंटे के दौरान ९२ पॉजिटिव मरीज सामने आये. दरअसल पिछले कुछ दिनों से शहर में २५० से भी अधिक मरीज मिल रहे थे. काफी दिनों बाद १०० से भी कम मरीज मिलना निश्चित रूप से मनपा प्रशासन और खासकर आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि की कायर्कुशलता को दर्शाता है. हालांकि अभी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अक्सर आंकड़ों में उतार चढाव देखा जाता है और सबसे बड़ी समस्या लोगों की लापरवाही मानी जा रही है. अभी भी लोग इस महामारी के प्रति घोर लापरवाही बरत रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १०५ हो गई है. जबकि ९२ नये पाजिटिव मरीज मिले हैं. अब तक उल्हासनगर में कुल ६२७० लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ४१४४ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी भी २०५३ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के अंदर १६८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ४१४४ तक पहुंच गई है. इस प्रकार २०५३ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. शुक्रवार को जो ९२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ११ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १० मरीज, कैंप तीन से मिले कुल १९ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ३७ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १६ मरीज.

कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Covid 19 update


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID