आंकड़ा ४६१८, स्वस्थ हुए १४८ मरीज, एक्टिव मरीज १९२५
कैंप ३ से मिले ४६ और कैंप ४ से मिले ५५ पॉजिटिव मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. तमाम उपाय योजना के बावजूद मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. हालांकि २४ घंटे के दौरान कुछ कम मरीज मिले हैं जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हालत में थोड़ी बहुत सुधार हो रही है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से शहर में २०० से अधिक कोरोना पेशेंट मिलने लगे थे लेकिन मंगलवार को १९३ मरीज मिलने से अब थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है मगर कब आंकड़े बढ़ जायेंगे ये नहीं कहा जा सकता. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे में उल्हासनगर में १९३ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां अब आंकड़ा ४६१८ पर पहुंच गया है. हालाँकि लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. जबकि इस वायरस से अबतक ७१ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं मंगलवार को १४८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या २६२२ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १९२५ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. मंगलवार को जो १९३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ३७ मरीज, कैंप दो से मिले कुल १२ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ४६, मरीज, कैंप चार से मिले कुल ५५ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल ४३ मरीज.इस प्रकार कैंप तीन और कैंप ४ में लगातार सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जबकि २४ घंटे के दौरान कैंप ५ में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है.
कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/13F6Yp5anR9B1kSRqvOiK8MFiYhqFGHbs/view?usp=drivesdk
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें