BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र सरकार ने 1 से 12वीं तक की क्लास का 25 प्रतिशत सिलेबस किया कम



मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए सिलेबस में 25 प्रतिशत की कमी की है. पूरे राज्य में कक्षा 1 से 12 के लिए सिलेबस को कम कर दिया गया है. ये प्रस्ताव राज्य शिक्षा संशोधन और प्रशिक्षण परिषद द्वारा भेजा गया था, जिसे राज्य सरकार ने शनिवार को मंजूरी दी. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है. वर्षा गायकवाड़ ने कहा, वर्ष 2020-21 शैक्षणिक वर्ष ऑनलाइन शिक्षा, टीवी और अन्य माध्यमों द्वारा शुरू किया है। हालांकि वास्तव में स्कूल अभी तक शुरू नहीं किये गए। ऐसी स्थिति में छात्रों का बोझ कम करने के लिए यह निर्णय गया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, पाठ्यपुस्तकों से हटाये जाने वाले अध्यायों की विस्तृत जानकारी महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एमएससीईआरटी) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल देश में पिछले 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया है। इसलिए राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज बंद है। हर साल जून महीने में शैक्षणिक वर्ष की शुरवात होती है। इस वर्ष भी स्कूल शुरू किये गए लेकिन इसका स्वरूप अलग है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई भी 9वीं से 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम 30 फीसदी तक घटाए जाने की घोषणा कर चुका है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID