BREAKING NEWS
featured

मुंबई में कोरोना से एक और पुलिसकर्मी की मौत




मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कल मुंबई के एक अस्पताल में 41 वर्षीय पुलिस उप निरीक्षक की मौत होने की खबर है. इस महामारी से अब तक मुंबई पुलिस के 45 कर्मियों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने कहा कि उप निरीक्षक विक्रोली पुलिस थाने में तैनात थे. वह ठाणे जिले में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. गौरतलब हो कि पिछले 48 घंटे में राज्य में पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के 222 नए मामले सामने आए हैं और तीन मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5935 है, जिसमें 74 मौतें और 4715 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID