कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के ३४२ नए संक्रमित व्यक्ति पाए गए तथा आंकड़े बताते हैं कि रोगियों की संख्या में कमी आ रही है वही ३८१ मरीज पिछले २४ घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
कडोमनपा क्षेत्र में कुल २७ निजी अस्पताल में इस समय कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा हैं जो पूरी तरह मनपा के नियंत्रण में मरीजों से बिल वसूल रहे हैं। अब तक मनपा क्षेत्र में कुल ५६९६ एक्टिव मरीज हैं , ११७४६ मरीज अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं तथा अब तक कुल २८९ लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले २४ घंटे में ८ लोगों की मौत हुई है।
आज मिले ३४२ मरीजो में कल्याण पूर्व से ५५, कल्याण पश्चिम से ८९, डोंबिवली पूर्व से १२०, डोंबिवली पश्चिम से ५०, मांडा टिटवाला से ७, मोहना से २० तथा पिसवली से १ नया कोरोना मरीज पाया गया है। जल्द ही मनपा क्षेत्र में ऑक्सीजन सुविधा युक्त और अस्पताल भी शुरू होंगे जिससे मरीजों की समस्याओं में कमी आएगी ।
कोविड आरोग्य केंद्र व स्वैब टेस्ट सेंटर का मुख्यमंत्री के हाथों ऑनलाइन शुभारंभ शनिवार को
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे डोंबिवली पूर्व के पाटीदार भवन व आसरा फाउंडेशन में कोविड मरीजों के लिए आरोग्य केंद्र तथा कल्याण पश्चिम स्थित गौरीपाड़ा में स्वैब टेस्ट सेंटर का आज शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे।
डोंबिवली पूर्व स्थित पाटीदार भवन में तल मंजिला समेत चार मंजिलें हैं, जिसके प्रथम तल पर पांच हजार वर्ग फुट जगह में 70 बेड का अस्पताल बनाया गया है जिसमें 60 बेड आईसीयू व 10 बेड सेमी आईसीयू की सुविधा से लैस रहेंगे, जबकि दूसरी मंजिल पर डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों के रेस्ट रूम की व्यवस्था की गई है और तीसरी मंजिल व चौथी मंजिल पर क्रमशः 70-70 बेड ऑक्सीजन की सुविधा के साथ होंगे. भवन के बेसमेंट में केटरिंग की व्यवस्था होगी। मरीजों के लिए पंखे, वाईफाई व धीमी आवाज में संगीत की भी व्यवस्था होगी जिससे उनके तनाव में कमी आए। सूत्रों के अनुसार इसी जगह मानवता सेवा में समर्पित डॉ. प्रशांत घुले के ‘वन रूपी’ क्लिनिक की भी शुरुआत होगी जिसमें दो एमडी फिजिशियन, 25 निवासी डॉक्टर, 50 नर्सेस तथा 30 हाउसकीपिंग स्टाफ मरीजों की सेवा के लिए होंगे।
वहीं कल्याण पश्चिम के आसरा फाउंडेशन की जगह में 100 बेड का ऑक्सीजन युक्त आरोग्य केंद्र तथा 84 नॉर्मल बेड और 10 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 12 डॉक्टर, 20 नर्सेस, 20 वार्डबॉय व फिजिशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह कल्याण पश्चिम के गौरीपाड़ा में मनपा की खुद की स्वैब टेस्टिंग लैब को पी.पी.पी. आधार पर कृष्णा डायग्नोस्टिक के माध्यम से शुरू किया जाएगा जहां पर हर दिन 3 हजार लोगों की कोरोना जांच हो सकेगी। इन सभी मेडिकल सुविधाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरें द्वारा ऑनलाईन किया जायेगा, जिसका इंतजार कल्याण-डोंबिवली के लोग बेसब्री से कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि केडीएमसी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को उपचार सुविधा मिलने में काफी तकलीफ पेश आ रही है और यह स्वास्थ्य केन्द्र उस समस्या को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें