BREAKING NEWS
featured

कल्याण डोंबिवली शहर की मुख्य खबरे


रिपोर्टर - अरविंद मिश्रा


कल्याण डोंबिवली में सोमवार को मिले कोरोना के ३३० नए मरीज वही स्वस्थ हुए २६६ मरीज



कल्याण : सोमवार को कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में 330 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जिससे महानगरपालिका क्षेत्र में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18825 हो चुकी है। वहीं 256 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

5888 मरीज अब भी एक्टिव हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर में उपचार चल रहा है तथा मनपा क्षेत्र में अब तक 12621 मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद पूर्ण रूप से ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक कुल 316 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।

मनपा प्रशासन ने भी कोरोना को मात देने के लिए कमर कस ली है तथा बड़े स्तर पर आरोग्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं तथा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं जिससे मरीज गंभीर होने से पहले ही उपचार पा सके, इसके अलावा सभी जगहों पर धुएं व कीटनाशक दवाओं के फव्वारे भी मारे जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भी कोरोना की लड़ाई में सहयोग किया जा रहा है। 


आधारवाड़ी जेल की दीवार फांद कर भागे दो कैदी



कल्याण:- कल्याण के आधार वाडी जेल से सोमवार तड़के सुबह दो कैदियों के फरार होने की घटना प्रकाश में आयी है। दोनो कैदियों के ऊपर  विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले पहले से ही दर्ज है।

मिलीं जानकारी के अनुसार भिवंडी निवासी श्याम प्रेमचन्द्र चव्हाण (23) और और औरंगाबाद निवासी अविनाश कैलाश गायकवाड़ (21) के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज है। सोमवार तड़के सुबह जेल के स्वागत कक्ष की दिवार फांदकर दोनो फरार हो गए । जिनकी तलाश खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है।
बता दे कि आरोपी शाम प्रेमचंद चव्हाण(23) चाल नं-211,नेहरू नगर, नयी बस्ती, भिवंडी, ठाणे का निवासी है उस पर भिवंडी पुलिस स्टेशन और कोनगांव पुलिस स्टेशन में विभिन्न आरोपों के तहत मामले दर्ज है, वहीं दूसरा आरोपी अविनाश कैलास गायकवाड(21) कैसद, पैठण ,औरंगाबाद निवासी पर महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। दोनों आरोपी आधारवाड़ी जेल में सजा काट रहे थे सोमवार की सुबह तड़के 5 बजकर 45 मिनिट के दरम्यान जेल की दिवार फांदकर भाग निकले जिनकी तलाश खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है ।


कोरोना मृतकों का होगा मुफ्त अंतिम संस्कार, मनपा का निर्णय

कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना मृतकों के शवों को जलाने को लेकर कई विवाद हुए जिसके निराकरण के तौर पर कल्याण डोंबिवली के मनपा आयुक्त नें शवों को जलाने की निःशुल्क व्यवस्था करने का निर्णय लिया है जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।

गौरतलब हो कि कोरोना मृतकों को केवल डीजल या सीएनजी गैस मशीनों के जरिये दाह किया जाता था लेकिन अब उनका दाह लकड़ी की चिता पर भी किया जा सकेगा जिससे मृतकों के परिजनों के पास दोनों तरह के विकल्प मौजूद रहेंगे, जिसके लिए मनपा आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने श्मसान भूमि में दो कर्मचारियों की नियुक्ति सहित पीपीई किट सुरक्षा के अन्य संसाधनों सहित मानधन में वृद्धि का भी निर्णय लिया है। कर्मचारियों की नियुक्ति होने से मृतक के परिजनों को लकडी पर अंत्येष्टि के लिए चिता पर शव रखने में अब भयभीत नही होना पड़ेगा और उन्हें संक्रमण का खतरा भी नही होगा, शहर अभियंता सपना कोली के अनुसार जल्द ही यह निःशुल्क शव दाह की व्यवस्था को फलीभूत किया जाएगा।

कोरोना शवों के लिए मनपा नए केबिनेट भी खरीदने का निर्णय ले रही है जिससे अब कोरोना मृतकों के शवों को अन्य शवों के साथ नही रखा जाएगा तथा रातभर शवों को रखकर परिजनों की सुविधा के अनुसार उन्हें अंत्येष्टि के लिए दिया जा सकेगा।

मासूम बच्ची को कचरे के ढेर में फेकने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

कल्याण : एक दिन की मासूम बच्ची को  सुनसान जगह पर फेंक कर फरार होने वाले युवक को स्थानीय पुलिस ने सात दिनों के भीतर  गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गिरफ्तार युवक का नाम रोशन चौधरी बताया जा रहा है।

बता दें कि 20 जुलाई को डोंबिवली पलावा नदी के किनारे कचरे के ढेर में एक दिन की जीवित बच्ची फेंकने की खबर मिलते ही मानपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची को जीवित पाया,बाद में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भेजकर गहनता से छानबीन किया तो पता चला कि मानपाडा क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को रोशन चौधरी नामक युवक अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे गर्भवती बनाया और बच्ची के पैदा होते ही उसे फेंक दिया था। पुलिस ने रोशन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है ऐसी जानकारी डोंबिवली एसीपी जे डी मोरे ने दी है ।




  



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID