आंकड़ा ६६७३, अबतक स्वस्थ हुए ५०४३ मरीज, एक्टिव मरीज १५०६
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना के आंकड़ों में उतार चढाव बरकरार है. मंगलवार को जहां ५० नए पॉजिटिव मामले सामने आये थे वहीं बुधवार को फिर आकंड़ा बढ़कर ८५ तक पहुंच गया. हालांकि पहले की अपेक्षा विगत पांच दिनों में हालत काफी सुधरे हैं. पहले जहाँ हर रोज २०० से अधिक मामले आने लगे थे वहीं अब १०० से कम मामले आ रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ८५ नए मरीज मिले हैं. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १२४ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ६६७३ लोग संक्रमित हो गये हैं. जिनमें ५०७३ लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अभी १५०६ लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर सर्वाधिक २११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ५०४३ तक पहुंच गई है. इस प्रकार १५०६ एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. बुधवार को जो ८५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ८ मरीज, कैंप दो से मिले कुल २ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल २३ मरीज, कैंप चार से मिले कुल ३६ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १६ मरीज.
कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇
उल्हासनगर में भी १०वीं की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
९५.११ प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
बालकन-जी-बारी स्कूल का परिणाम ९९.०३ फीसदी
उल्हासनगर। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित किया गया. इस साल उल्हासनगर में 10वीं क्लास में ९५.११ फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं हर साल की तरह इस साल फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मारी है. इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत ९५.७६ फीसदी है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत ९४.५० रहा है. आपको बता दें कि उल्हासनगर में कुल ६९ स्कूलों के ६३०३ विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था जिसमें ३२३८ छात्र और ३०६५ छात्राएं थी. इनमें कुल ५९९५ विद्यार्थी पास हुए जिसमें ३०६० छात्र और २९३५ छात्राएं पास हुई. यानि ९४.५० प्रतिशत छात्र और ९५.७६ प्रतिशत छात्राएं पास हुई. बात करें स्कूलों के परीक्षा परिणामों की तो कई स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इसमें प्रमुख रूप से बालकन-जी-बारी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम ९९.०३ फीसदी रहा. इस स्कूल के १०४ स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया था जिसमें १०३ स्टूडेंट्स पास किये हैं. वहीं इस स्कूल में टॉपर विद्यार्थियों का ख़िताब कुमार हर्षवर्धन चौहान और कुमारी पूजा यादव के नाम रहा. हर्षवर्धन को ८९.८० प्रतिशत और पूजा को ८९.६० प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. इस स्कूल के ३८ विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं जबकि २९ विद्यार्थियों ने डिस्टिंग्शन लाया है. वहीं अन्य प्रमुख स्कूलों का परिणाम इस प्रकार है- आरटीपी इंग्लिश हाई स्कूल ९८.४६ प्रतिशत, सेंचुरी स्कूल ९९.७३ प्रतिशत, जसलोक हाई स्कूल ९४.०५ प्रतिशत, जय हिन्द अकेडमी १०० प्रतिशत, मोडल इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल १०० प्रतिशत, भारतीय हिंदी हाई स्कूल ८३.६० प्रतिशत, एसईएस खेमानी हाई स्कूल १०० प्रतिशत, एसईएस गर्ल्स हाई स्कूल ८०.७६ प्रतिशत, झूलेलाल ट्रस्ट स्कूल १०० प्रतिशत, जीएम साधुबेला गर्ल्स हाई स्कूल ९१.८९ प्रतिशत, स्वामी विवेकानंद हिंदी हाई स्कूल १०० प्रतिशत, आरजीएस इंग्लिश हाई स्कूल १०० प्रतिशत, नेशनल हाई स्कूल ८०.६७ प्रतिशत, न्यू इंग्लिश हाई स्कूल ९७.८४ प्रतिशत, नेताजी हाई स्कूल १०० प्रतिशत, उल्हास विधालय ९७.२१ प्रतिशत, गुरुनानक हाई स्कूल १०० प्रतिशत, तक्षशिला विधालय ९२ प्रतिशत, होली फेमिली कान्वेंट हाई स्कूल १०० प्रतिशत, शहीद डी.टी कालानी हाई स्कूल १०० प्रतिशत।
- अंबरनाथ का परिणाम ९७.३७ प्रतिशत
अंबरनाथ में कुल १०२ स्कूलों के ७६४९ विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था जिसमें ३९२७ छात्र और ३७२२ छात्राएं थी.इनमें कुल ७४४८ विद्यार्थी पास हुए जिसमें ३७९६ छात्र और ३६५२ छात्राएं पास हुई. यानि ९६.६६ प्रतिशत छात्र और ९८.१२ प्रतिशत छात्राएं पास हुई.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें